in

सोनीपत में क्रिसमस पर्व को लेकर बाजारों में रौनक, सजी दुकानें Latest Sonipat News

सोनीपत में क्रिसमस पर्व को लेकर बाजारों में रौनक, सजी दुकानें Latest Sonipat News

बाजारों में क्रिसमस पर्व को लेकर दुकानें क्रिसमस ट्री, जिंगल बेल, सांता ड्रेस से सजने लगी हैं। लाल व सफेद रंग में सांता क्लॉज की ड्रेस के अलावा मुखौटा, टोपी, दाढ़ी, बेल्ट, टाॅर्च, लालटेन जैसे सामान बच्चों को लुभा रहे हैं। स्टार, क्रिसमस ट्री, कार्ड, मोमबत्ती, रंगीन गुब्बारे, रंग-बिरंगी लाइटाें की लड़ियां, झालर व बंदनवार जैसे सजावटी सामान की काफी वैरायटी दुकानों पर उपलब्ध हैं। सजावटी सामान को खासकर दिल्ली से मंगवाया गया है।

क्रिसमस पर्व 25 दिसंबर को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। जैसे-जैसे क्रिसमस पर्व का दिन नजदीक आ रहा है, वैसी ही बाजार में दुकानें सजावटी सामान व सांता क्लॉज के परिधान से सजने लगे हैं। शहर में खासकर कच्चे क्वार्टर मार्केट, गुड़ मंडी बाजार, बड़ा बाजार, गोहाना रोड, सेक्टर-14 मार्केट स्थित दुकानों पर क्रिसमस पर्व का सामान सजाया गया है। कच्चे क्वार्टर मार्केट के दुकानदार प्रमोद, नरेश कुमार ने बताया कि क्रिसमस पर्व के स्वागत की तैयारियां उत्साह से चल रही हैं। फिलहाल दुकानों पर ग्राहक कम है, लेकिन दो दिन पहले क्रिसमस पर्व को लेकर खरीदारी बढ़ सकती है। बाजार में क्रिसमस ट्री के अलावा उपहारों के लिए ग्रीटिंग कार्ड के साथ घड़ी, फ्लावर पॉट, फोटो फ्रेम, प्रभु यीशु (ईसा मसीह) की मूर्ति व चित्र सहित विभिन्न आइटम उपलब्ध हैं। सजावटी सामान में लड़ियां, झालर 20 से 120 रुपये, बंदनवार 50 से 350 रुपये, लाइटाें की लड़ियां 60 से 650 रुपये, क्रिसमस ट्री 100 से 1800 रुपये साइज के हिसाब से उपलब्ध हैं।

सोनीपत में क्रिसमस पर्व को लेकर बाजारों में रौनक, सजी दुकानें

Hisar News: हरियाणा राज्यस्तरीय रस्साकशी स्पर्धा में हांसी की टीम ओवरऑल विजेता  Latest Haryana News

Hisar News: हरियाणा राज्यस्तरीय रस्साकशी स्पर्धा में हांसी की टीम ओवरऑल विजेता Latest Haryana News

Karnal News: मुक्केबाज निशान और नीरज ने जीते मुकाबले Latest Haryana News

Karnal News: मुक्केबाज निशान और नीरज ने जीते मुकाबले Latest Haryana News