in

सुखदेव सिंह ढींडसा की अंतिम अरदास में पहुंची कई हस्तियां: अकाली दल की संपूर्ण एकता की उठी आवाज, नेता बोले यही होगी श्रद्वाजंलि – Punjab News Chandigarh News Updates

सुखदेव सिंह ढींडसा की अंतिम अरदास में पहुंची कई हस्तियां:  अकाली दल की संपूर्ण एकता की उठी आवाज, नेता बोले यही होगी श्रद्वाजंलि – Punjab News Chandigarh News Updates
#

[ad_1]

पूर्व मंत्री सुखेदव सिंह ढींडसा की अंतिम अरदास में शामिल हुए कई बड़े नेता।

पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखेदव सिंह ढींडसा की अंतिम अरदास आज उनके पैतृक गांव में हुई। इसमें में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए। इस अवसर पर नेताओं ने जनता को संबोधित करते हुए ढींडसा को श्रद्धांजल

.

जाखड़ ने मंच से दिया यह संदेश

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अकाली दल के नेताओं से अपील की कि सभी नेता अपने अहंकार को छोड़कर एकजुट हों। उन्होंने कहा, “ आज एक मजबूत पंथक पार्टी की केवल पंथ, पंजाब और पूरे देश की आवश्यकता है। सभी अकाली गुटों को आपसी मतभेद और अहंकार त्यागकर पंथ और राष्ट्रीय हितों के लिए एक मंच पर आना चाहिए। यही सुखदेव सिंह ढींडसा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।” उन्होंने यह भी कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि आपसी मतभेदों के कारण पंजाब की महान विरासत किसी और के हाथ न लग जाए, क्योंकि इसका खामियाजा पंथ, पंजाब और राष्ट्र को उठाना पड़ सकता है। इससे पहले प्रधानमंत्री का शोक संदेश भी पढ़ा गया।

अंतिम अरदास के समय सुखबीर सिंह बादल।

ढींडसा साहिब की इच्छा थी अकाली दल एकजुट हो

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने भी अपने संबोधन में कहा, “ढींडसा साहिब की इच्छा थी कि अकाली दल के सभी गुट एकजुट हों। पिछली बैठक में उन्होंने पंथक एकता के संबंध में जो विचार मेरे साथ साझा किए थे, मैं उन्हें लागू कर रहा हूं

और सभी से अपील करता हूं कि पंथ और पंजाब के कल्याण के लिए एकजुट हों। यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।” इस अवसर पर प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा, हंसराज हंस, सुखजिंदर सिंह रंधावा, अमन अरोड़ा, गुरमीत सिंह खुडिया समेत कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे

और उन्होंने भी अपने विचार साझा किए। याद रहे सुखदेव सिंह ढींडसा का 89 साल की उम्र में 28 मई को निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने मोहाली के अस्पताल में अंतिम सांस ली।

[ad_2]
सुखदेव सिंह ढींडसा की अंतिम अरदास में पहुंची कई हस्तियां: अकाली दल की संपूर्ण एकता की उठी आवाज, नेता बोले यही होगी श्रद्वाजंलि – Punjab News

Shamrock wins H.H. Krishnaraja Wadiyar Cup Today Sports News

Shamrock wins H.H. Krishnaraja Wadiyar Cup Today Sports News

‘हाउसफुल 5’ ने बदली अभिषेक बच्चन की तकदीर, एक्टर के नाम दर्ज हुए 4 खास रिकॉर्ड Latest Entertainment News

‘हाउसफुल 5’ ने बदली अभिषेक बच्चन की तकदीर, एक्टर के नाम दर्ज हुए 4 खास रिकॉर्ड Latest Entertainment News