in

विधानसभा सत्र में परमवीर ने फतेहाबाद के टोहाना को जिला बनाने की उठाई मांग Haryana Circle News

विधानसभा सत्र में परमवीर ने फतेहाबाद के टोहाना को जिला बनाने की उठाई मांग  Haryana Circle News

[ad_1]


कांग्रेस विधायक परमवीर सिंह ने विधानसभा सत्र के दौरान बोलते हुएं टोहाना को जिला बनाने की मांग की है। विधायक ने कहा कि सरकार ने हांसी को जिला बनाया है तो टोहाना को भी अब जिला बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि टोहाना से फतेहाबाद 65 किलोमीटर दूर पड़ जाता है इसलिए आमजन की जरूरत के अनुसार टोहाना को जल्द जिला बनाने की घोषणा करनी चाहिए।

परमवीर सिंह ने कहा कि कुला और जाखल को ब्लॉक बनाना चाहिए ताकि पंचायतों का कार्य होने में कोई दिक्कत न आए, इससे क्षेत्र में सुविधाएं बढ़ेगी। परमवीर सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस होने चाहिए, किसानों के कर्जे माफ होने चाहिए, किसानों को लागत मूल्य पर पचास प्रतिशत मुनाफे की व्यवस्था पर कार्य होना चाहिए।

ठेकेदारों की बजाय पंचायतों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्य होने चाहिए। परमवीर सिंह ने कहा कि गांव जमालपुर में बने पॉलिटेक्निक कॉलेज का नाम सरदार हरपाल सिंह के नाम पर था जिसे सरकार ने बदल दिया है लेकिन वे माग करते है कि इस कॉलेज का नाम गुरु तेग बहादुर जी के नाम पर किया जाए। कुरुक्षेत्र में जो म्यूजियम बनाया जा रहा है उसमें छोटे साहिबजादे की शहीदी बारे भी होना चाहिए।

[ad_2]

Karnal News: साइबर सुरक्षा के पहलूओं पर दिया मार्गदर्शन Latest Haryana News

Karnal News: साइबर सुरक्षा के पहलूओं पर दिया मार्गदर्शन Latest Haryana News

Karnal News: गढ़ी बीरबल मार्ग पर भारी वाहनों से ग्रामीण परेशान, डेढ़ घंटे लगाया जाम Latest Haryana News

Karnal News: गढ़ी बीरबल मार्ग पर भारी वाहनों से ग्रामीण परेशान, डेढ़ घंटे लगाया जाम Latest Haryana News