in

विकास कार्यों की बैठक पर बिगड़े पार्षदों के सुर: मेयर बोलीं- बायकाट से आप-कांग्रेस को दोहरा चेहरा सामने आया, सीनियर डिप्टी मेयर बोले- जब जाने का समय आया तो याद आया विकास – Chandigarh News Chandigarh News Updates

विकास कार्यों की बैठक पर बिगड़े पार्षदों के सुर:  मेयर बोलीं- बायकाट से आप-कांग्रेस को दोहरा चेहरा सामने आया, सीनियर डिप्टी मेयर बोले- जब जाने का समय आया तो याद आया विकास – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की मेयर हरप्रीत कौर बबला की तरफ से विकास कार्यों की समीक्षा के लिए बुलाई बैठक से आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के पार्षदों ने बायकाट किया है। इससे मेयर की विरोधी पार्षदों के बीच दूरियां और बढ़ गई हैं।

.

मेयर बबला और सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी ने इसे लेकर एक दूसरे पर बयान भी दिए हैं। मेयर का कहना है कि शहर में विकास कार्यों को लेकर आप और कांग्रेस का दोहरा चेहरा सबके सामने आ गया है।

नगर निगम में पार्षदों की बैठक का आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्षदों ने बायकाट किया है।

उनकी तरफ से मीटिंग का बायकाट करना साफ जाहिर करता है कि वह वार्डों में आवश्यक सड़क मरम्मत, जल निकासी, पार्क ग्रीन पट्टी और स्वच्छता परियोजनाओं को लेकर कितने गंभीर हैं।

दूसरी तरफ सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी का कहना है कि अब जब मेयर के जाने का समय आ गया है तो उन्हें विकास कार्य याद आ गए हैं। जबकि वह यह काम तो नगर निगम कमिश्नर से ही करवा रहे हैं।

मेयर की तरफ से नगर निगम में बुलाई थी सभी पार्षदों की बैठक

मेयर हरप्रीत कौर बबला की तरफ से शुक्रवार 14 नवंबर 2025 को सभी पार्षदों की बैठक बुलाई हुई थी। मगर इस बैठक में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पार्षदों ने शमूलियत नहीं की है। मेयर ने बताया कि बैठक के दौरान जिसका उद्देश्य 25-50 लाख रुपए के समर्पित वार्ड- वाइज आवंटन के तहत वित्त पोषित परियोजनाओं के लिए समावेशी शासन और कड़ी निगरानी सुनिश्चित करना था। निर्धारित विकास समीक्षा बैठक में केवल एक कांग्रेस पार्षद उपस्थित हुआ। जबकि पिछली जरनल हाउस बैठक में विपक्ष ने वार्ड विकास की स्थिति की मांग की थी और मेयर ने पुष्टि की थी कि वार्ड वाइज कार्यों में तेजी लाने के लिए पार्षदों के साथ अधिकारियों की एक बैठक जल्द ही बुलाई जाएगी।

नगर निगम में दो दिन पहले भाजपा पार्षदों की बैठक लेते हुए मेयर हरप्रीत कौर बबला।

नगर निगम में दो दिन पहले भाजपा पार्षदों की बैठक लेते हुए मेयर हरप्रीत कौर बबला।

भाजपा पार्षदों की अलग से बैठक की चुकी हैं मेयर

मेयर हरप्रीत कौर बबला की तरफ से 12 नवंबर 2025 को भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों के साथ अलग से बैठक की थी। मेयर ने कहा जब हमने अपने भाजपा पार्षदों और पदाधिकारियों के लिए एक बैठक आयोजित की, तो सभी की उपस्थिति पूरी थी और चर्चाएं सकारात्मक रहीं, और जमीनी हकीकत को तेजी से सामने लाने पर ध्यान केंद्रित किया गया। फिर भी, जब विपक्ष को अपने वार्डों में, उन्हें चुनने वाले निवासियों के लिए, विकास कार्यों की समीक्षा करने का अवसर दिया गया, तो उन्होंने बेशर्मी से इसका बहिष्कार कर दिया।

नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार से मिलते हुए कांग्रेस के पार्षद।

नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार से मिलते हुए कांग्रेस के पार्षद।

नगर निगम कमिश्नर से पहले ही मिल चुके हैं कांग्रेस पार्षद

कांग्रेस का एक शिष्टमंडल 13 नवंबर को ही कांग्रेस के स्थानीय अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लक्की की अगुवाई में नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार से मिला था। इस दौरान ही शहर में हो रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई है। इसी के बाद ही मेयर की तरफ से भी सभी पार्षदों की बैठक बुलाई गई थी।

[ad_2]
विकास कार्यों की बैठक पर बिगड़े पार्षदों के सुर: मेयर बोलीं- बायकाट से आप-कांग्रेस को दोहरा चेहरा सामने आया, सीनियर डिप्टी मेयर बोले- जब जाने का समय आया तो याद आया विकास – Chandigarh News

U.S. presses for approval of U.N. resolution on Gaza as Russia offers rival proposal Today World News

U.S. presses for approval of U.N. resolution on Gaza as Russia offers rival proposal Today World News

Hisar News: नेशनल हाईवे 52 पर तलवंडी राणा के पास स्कॉर्पियो में लगी आग  Latest Haryana News

Hisar News: नेशनल हाईवे 52 पर तलवंडी राणा के पास स्कॉर्पियो में लगी आग Latest Haryana News