यमुनानगर के युवक से एजेंट ने तीन लाख हड़पे: कनाडा का वर्क वीजा दिलाने का झासा, इंस्टाग्राम से किया संपर्क – Yamunanagar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

यमुनानगर जिले के युवक से चंडीगढ़ के एजेंट ने करीब तीन लाख रुपए की ठगी कर ली। एजेंट ने युवक को वर्क वीजा दिलाकर कनाडा भेजने का दावा किया था, लेकिन करीब एक साल बीत जाने पर भी काम नहीं बना। जब एजेंट से रकम वापिस मांगी, तो धमकी देकर फोन उठाना बंद कर दिया।

.

फर्क पुरा थाना पुलिस ने रामनगर के कुनाल पुत्र ओमप्रकाश की शिकायत पर आरोपी विजय सिसोदिया व साहिल के खिलाफ इमिग्रेशन एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इंस्टाग्राम पर विज्ञापन देख संपर्क

शिकायत में कुनाल ने बताया कि वह अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद काम के लिए विदेश जाना चाहता था। उसने जनवरी 2025 में इंस्टाग्राम पर चंडीगढ़ के एजेंट का विज्ञापन देखा, जोकि कम खर्च और समय में कनाडा का वर्क वीजा दिलाने का दावा कर रहे थे। इंस्टाग्राम पर मिले नंबर पर उसने एजेंट संपर्क किया, जिसके बाद उन्होंने उसे चंडीगढ़ अपने दफ्तर में मिलने के लिए बुलाया।

आफिस में विजय सिसोदिया और साहिल उससे मिले। आरोपियों ने कहा कि उनके कई जानकार इस समय कनाडा में काम कर रहे हैं, जिनसे स्पोंसर कराकर तुम्हारा भी वीजा लगवा देंगे और वहां पर अच्छा काम भी दिलवा देंगे।

प्रतीकात्मक फोटो।

पैसे लेकर जल्द वीजा दिलाने का किया दावा

आरोपियों ने वीजा लगवाने के नाम पर उससे अलग-अलग समय पर 3 लाख 10 हजार 754 रुपए ले लिए। जिसमें कुछ पेमेंट ऑनलाइन ट्रांसफर की गई और बाकी रकम उन्हें नकद दी गई। आरोपियों ने रूपए लेकर जल्द ही फाइल लगने का दावा किया।

कुनाल ने बताया कि आरोपियों ने अप्रेल में उसकी बायोमेट्रिक करा दी। इसके बाद वह अपने वीजा आने का इंतजार करने लगा। काफी समय बीत जाने पर कोई रिस्पांस न आने पर उसने आरोपियों से संपर्क किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

दोबारा फोन न करने की दी धमकी

काफी प्रयास के बाद जब संपर्क हुआ तो उन्होंने उसे धमकी देते हुए आगे से फोन न करने को कहा। कुनाल का कहना है कि वह पिछले एक साल से एजेंटों के कारण आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान हो चुका है। उधर पुलिस ने कुनाल की शिकायत पर आरोपी विजय सिसोदिया और साहिल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

[ad_2]
यमुनानगर के युवक से एजेंट ने तीन लाख हड़पे: कनाडा का वर्क वीजा दिलाने का झासा, इंस्टाग्राम से किया संपर्क – Yamunanagar News