in

मोहाली जिम ट्रेनर मर्डर केस के 4 आरोपी काबू: पंजाब -हिमाचल पुलिस का जाइंट ऑपरेशन, हरप्रीत हैप्पो गैंग के गुर्गे, हथियार और कार बरामद – Mohali News Chandigarh News Updates

मोहाली जिम ट्रेनर मर्डर केस के 4 आरोपी काबू:  पंजाब -हिमाचल पुलिस का जाइंट ऑपरेशन, हरप्रीत हैप्पो गैंग के गुर्गे, हथियार और कार बरामद – Mohali News Chandigarh News Updates

[ad_1]

खरड़ में हुई जिम ट्रेनर की हत्या का केस सुलझा। गैंगस्टर के 4 गुर्गे काबू।

मोहाली जिले के खरड़ में 31 जनवरी 2025 को जिम ट्रेनर गुरप्रीत सिंह बठिंडा रामपुरा फुल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एक महीना 27 दिन बाद पुलिस ने इस केस को सुलझाने का दावा किया है। पंजाब पुलिस के एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने हिमाचल प्रदेश पुल

.

ये सारे जिम ट्रेनर हत्याकांड में शामिल थे। इस संबंध में पंजाब पुलिस के महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने गुरुवार को जानकारी दी। आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं । यह विदेश में बैठे अपने हैंडलर्स के निर्देश पर काम कर रहे थे और उन्हें पंजाब में टारगेट किलिंग की जिम्मेदारी दी गई थी।

हत्या में प्रयोग कार भी बरामद

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अमृत निवासी गांव परतापुरा फिल्लौर, ओंकार सिंह उर्फ गोलू निवासी गांव पंडवा कपूरथला, प्रिंस निवासी गांव पंडवा कपूरथला और गुरप्रीत सिंह उर्फ गुरी निवासी सतनामपुरा फगवाड़ा के रूप में हुई है। पुलिस को आरोपियों से 32 बोर 2 पिस्तौल, मैगजीन और 20 कारतूस और मारुति अर्टिगा कार बरामद हुई है। इस कार से ही आरोपी भागे थे।

पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव।

विदेशी हैंडलर्स के टच में थे

DGP गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये आरोपी विदेश में बैठे अपने हैंडलर्स के निर्देश पर काम कर रहे थे और उन्हें पंजाब में टारगेट किलिंग की जिम्मेदारी दी गई थी। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, पुलिस आरोपियों का इतिहास तलाशने में जुटी हुई है।

मामूली कहासुनी में गई थी जान

खरड़ के शिवजोत एन्क्लेव बाजार में 31 जनवरी की रात करीब 10.45 बजे मामूली कहासुनी के बाद तीन-चार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गुरप्रीत सिंह बठिंडा की हत्या कर दी थी।। पुलिस ने ने उस समय बताया था कि हमलावरों ने उसे गोली मार दी और फिर उसके ही कृपाण से उस पर हमला कर दिया। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। लोगों को संदेह है कि पीड़ित और संदिग्ध एक दूसरे को जानते थे। वे बूथ मार्केट में एक ढाबे में बैठे थे, तभी मामूली कहासुनी हिंसा में बदल गई।

[ad_2]
मोहाली जिम ट्रेनर मर्डर केस के 4 आरोपी काबू: पंजाब -हिमाचल पुलिस का जाइंट ऑपरेशन, हरप्रीत हैप्पो गैंग के गुर्गे, हथियार और कार बरामद – Mohali News

दिल्ली में 10 ग्राम सोने की कीमत 91 हजार के पार, चांदी की भी कीमत बढ़ी Business News & Hub

दिल्ली में 10 ग्राम सोने की कीमत 91 हजार के पार, चांदी की भी कीमत बढ़ी Business News & Hub

Jio के 336 दिन वाले प्लान ने दी बड़ी राहत, हजार रुपये से कम है इस प्लान की कीमत – India TV Hindi Today Tech News

Jio के 336 दिन वाले प्लान ने दी बड़ी राहत, हजार रुपये से कम है इस प्लान की कीमत – India TV Hindi Today Tech News