[ad_1]

सरकार पहले भी साफ कर चुकी है कि जब इस सिस्टम का परीक्षण किया जाएगा तब मैसेज में साफ लिखा होगा कि यह एक “टेस्ट अलर्ट” है. ऐसे मामलों में आपको किसी तरह की प्रतिक्रिया देने की ज़रूरत नहीं होगी.

Cell Broadcast Alert System एक आधुनिक तकनीक है जो किसी विशेष इलाके के सभी मोबाइल फोन्स तक तत्काल और ज़रूरी सूचना पहुंचाने में सक्षम है, फिर चाहे मोबाइल यूज़र उस क्षेत्र का निवासी हो या बस कुछ समय के लिए वहां मौजूद हो.

सरकार ने इसे Airtel, Jio जैसे टेलीकॉम ऑपरेटर्स के साथ मिलकर तैयार किया है ताकि आपदा प्रबंधन के समय आम जनता को तुरंत चेतावनी दी जा सके. ज़रूरत पड़ने पर इस तकनीक का उपयोग युद्ध या सीमा संघर्ष जैसी स्थितियों में भी किया जा सकता है. हालांकि यह सिस्टम फोन की सेटिंग्स से स्वतंत्र काम करता है लेकिन फिर भी आप अपने डिवाइस में कुछ सेटिंग्स चालू कर लें, ताकि कोई मैसेज मिस न हो.

वहीं, अगर आप iPhone यूज़ कर रहे हैं तो Settings में जाएं. Notifications पर टैप करें. नीचे स्क्रॉल करें और Government Alerts सेक्शन देखें. Test Alerts को ऑन कर दें.

देश में चल रहे सुरक्षा अभ्यासों का उद्देश्य लोगों को जागरूक और तैयार रखना है न कि घबराहट फैलाना. अगर आपके फोन पर अचानक कोई अलर्ट आता है तो घबराएं नहीं पहले ध्यान से मैसेज पढ़ें. अगर वह “टेस्ट मैसेज” है तो यह केवल एक अभ्यास का हिस्सा है.
Published at : 11 May 2025 12:54 PM (IST)
टेक्नोलॉजी फोटो गैलरी
टेक्नोलॉजी वेब स्टोरीज
[ad_2]
मोबाइल पर अचानक आ सकता है सरकार का अलर्ट! भारत-पाक टकराव के बीच जानें क्या है इसकी सच्चाई?



