{“_id”:”6947caaa39a2be4b1b0bc383″,”slug”:”video-preparations-for-the-bjrd-sports-events-in-mahendragarh-are-complete-24-cricket-teams-will-participate-2025-12-21″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”महेंद्रगढ़ में बीजेआरडी खेल स्पर्धाओं की तैयारियां पूरी, क्रिकेट की 24 टीमें लेंगी भाग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गांव पाली में परमहंस बाबा जयरामदास महाराज के 77वें मेले पर बीजेआरडी क्रिकेट प्रतियोगिता व खेल महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। आयोजक कमेटी की ओर से खेल स्पर्धाओं के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
बीजेआरडी कमेटी की ओर से रविवार को मंदिर में प्रेसवार्ता की गई। इसमें उन्हाेंने खेल स्पर्धाओं की तैयारियां व मेला आयोजन की बातें साझा की। उत्तर भारत की सबसे बड़ी प्रतियोगिता निरंतर 15 दिन तक चलेगी। कमेटी प्रधान भंवर सिंह ने बताया कि हर साल बाबा जयरामदास की स्मृति में खेल महाकुंभ का आयोजन किया जाता है। इस बार 31 दिसंबर से 14 जनवरी 2026 तक खेल महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। शुभारंभ के दिन हरियाणवी संस्कृति झलक प्रस्तुत की जाएगी और टीमों में मैत्री मुकाबले करवाए जाएंगे। इसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता अमित शिरकत करेंगे।
खेल प्रबंधक प्रदीप सिंह, क्रिकेट प्रबंधक संदीप ने बताया कि स्पर्धा के लिए देशभर से 35 टीमों ने पंजीकरण कराया है, लेकिन 24 टीमों का चयन स्पर्धा के लिए किया गया है। स्पर्धाएं लीग के आधार पर की जाएंगी और फाइनल मैच आईपीएल की तर्ज पर करवाया जाएगा। इसमें हरियाणवी लोकगायक प्रस्तुति देंगे। स्पर्धाओं के लिए मैदान तैयार किए जा चुके हैं। साथ ही खिलाड़ियों के रहने व खाने का प्रबंध भी किया गया है। क्रिकेट में विजेता टीम को 2.1 लाख रुपये व आधा किलो चांदी का बीजेआरडी कप जबकि उपविजेता टीम को 1.21 लाख व 250 ग्राम चांदी का बीजेआरडी कप दिया जाएगा। क्रिकेट मैन ऑफ द सीरीज को बाइक दी जाएगी। क्रिकेट प्रथम व द्वितीय विजेता टीमों को चांदी के मेडल दिए जाएंगे। सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को 11-11 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा। मैन ऑफ द मैच फाइनल में 11 हजार व सेमीफाइनल में 5100 रुपये दिए जाएंगे।
इसके साथ बेस्ट बॉलर व फिल्डर भी सम्मानित किए जाएंगे। इसके अलावा वालीबॉल, कुश्ती, एथलेटिक्स स्पर्धाओं का आयोजन भी किया जाएगा और इनमें विजेताओं को आकर्षक इनाम दिए जाएंगे। मंदिर में 13 जनवरी को जागरण और 14 जनवरी को भंडारा लगाया जाएगा।
[ad_2]
महेंद्रगढ़ में बीजेआरडी खेल स्पर्धाओं की तैयारियां पूरी, क्रिकेट की 24 टीमें लेंगी भाग