[ad_1]
भिवानी शहर के राेहतक गेट पर पुरानी वाल लीक होने के कारण पेयजल का हजारों लीटर पानी हर रोज व्यर्थ बह जाता था। जिसके कारण पानी की बर्बादी होने के साथ ही पूरे चौक पर पानी भर जाता था। जिसके कारण पैदल जाने वाले राहगिरों को परेशानी उठानी पड़ रही थी। रविवार को लोगों की समस्या को देखते हुए पब्लिक हेल्थ विभाग ने गड्डा खोदकर वाल को ठीक किया जिससे अब पानी की बर्बादी होने से बच सकेगी। वहीं, चौक पर गड्डा खोदने के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
[ad_2]
भिवानी में पब्लिक हेल्थ विभाग ने ठीक की पानी की लीकेज, व्यर्थ बह रहा था हजारों लीटर पानी