[ad_1]
हरियाणा पुलिस के नशा मुक्ति अभियान के तहत मैराथन दौड़ कराने के मौके पर मंच पर हरियाणवी कलाकारों की प्रस्तुति और गानों की धूनों को सून पुलिस कर्मी भी खुद को रोक नहीं पाए और जमकर थिरके।
रोहतक रेंज के आईजी वाई पूर्ण कुमार ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया। करीब पांच किलोमीटर लंबी मैराथन में युवा व खिलाड़ी दौड़े और नशा नहीं करने का संदेश दिया। इस दौरान प्रवर पुलिस अधीक्षक मनबीर सिंह व उपायुक्त महावीर कौशिक भी मौजूद रहे।
विश्व मद्यपान दिवस पर हरियाणा पुलिस के आह्वान पर भिवानी पुलिस ने वीरवार सुबह छह बजे किरोड़ीमल पार्क से मैराथन दौड़ शुरू कराई। ये दौड़ शहर के मुख्य रास्तों से होकर भीम स्टेडियम में संपन्न हुई। करीब पांच किलोमीटर तक दौड़कर युवाओं ने नशा नहीं करने का संदेश दिया।
महिला पुलिस कर्मचारी और पुलिस अधिकारी भी थिरके
मैराथन दौड़ कराने से पहले युवाओं को नशा के विरुद्ध संदेश देने के लिए मंच सजाया गया था। जिस पर हरियाणवी गीतों पर नशा पर चोट करने के लिए कलाकार भी आमंत्रित किए गए थे। इस दौरान गानों की धूनों पर महिला पुलिस कर्मी और पुलिस अधिकारी थी जमकर थिरके। एसएचओ तक ने ठूमके लगाए। इसे देखकर युवाओं का जोश भी बढ़ गया और स्वयंसेवकों ने भी जमकर थिरकते हुए खूब आनंद उठाया।
[ad_2]
भिवानी में नशा मुक्ति अभियान में मंच पर हरियाणवी गानों से खूद को रोक नहीं पाए पुलिस कर्मी, जमकर थिरके