[ad_1]
अमर उजाला फाउंडेशन के तत्वावधान में शनिवार को जिला रेडक्रॉस भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर लोहारू के एसडीएम मनोज दलाल ने रक्तदाताओं को बैच लगाकर सम्मानित किया वहीं रक्तदान के क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने वाली विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। शिविर में महिलाओं और एनसीसी कैडेटस ने भी भागेदारी निभाई। शिविर में 80 स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया।
एसडीएम मनोज दलाल ने कहा कि रक्तदान से दूसरों के जीवन में उजियाला फैलाया जा सकता है। इसलिए हमें खुद को रक्तदान करने का संकल्प लेना चाहिए बल्कि दूसरों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करना चाहिए। रक्तदाताओं को एसडीएम मनोज दलाल ने नियमित रक्तदान कर रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने की भी शपथ दिलाई। शिविर में जिला रेडक्रॉस के सचिव प्रदीप हुडडा व आरआईसीटी के संचालक संजय कामरा और उनकी टीम का अहम योगदान रहा।
[ad_2]
भिवानी में अमर उजाला फाउंडेशन के तहत रेडक्रॉस भवन में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन