[ad_1]
सनराइजर्स हैदराबाद
IPL 2025 के बीच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम को तगड़ा झटका लगा है। SRH के स्टार स्पिनर एडम जम्पा चोट के कारण टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं। SRH के लिए जम्पा इस सीजन सिर्फ 2 ही मैच खेल पाए थे। SRH ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 23 मार्च को टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज किया था। इस मैच में SRH ने जम्पा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था। राजस्थान के खिलाफ जम्पा ने 4 ओवर में 48 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया था। उन्हें अगले मैच में भी लखनऊ के खिलाफ मौका दिया गया। इस मैच में भी जम्पा सिर्फ एक विकेट चटका सके। पहले 2 मैचों के बाद जम्पा चोट के कारण प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह नहीं बना सके और अब उनके टूर्नामेंट से बाहर होने की खबर आई है।
जम्पा के रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान
SRH ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में एडम जम्पा को 2 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन वह इस सीजन टीम के काम नहीं आ सके। उन्हें 2 मैच खेलकर बाहर होना पड़ा। सनराइजर्स हैदराबाद ने एडम जम्पा के रिप्सेमेंट का भी ऐलान कर दिया है। टीम ने चोटिल जम्पा की जगह स्मरण रविचंद्रन को साइन किया है। स्मरण रविचंद्रन ने 7 फर्स्ट क्लास मैच, 10 लिस्ट ए मैच और 6 T20 खेले हैं। रविचंद्रन ने घरेलू क्रिकेट में 1100 से ज्यादा रन बनाए हैं। कर्नाटक के लिए खेलने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज को SRH ने 30 लाख रुपये में खरीदा है।
गायकवाड़ की जगह आयुष म्हात्रे की CSK में एंट्री
एडम जम्पा के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स यानी CSK के कप्तान के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान हो गया है। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने चोटिल रुतुराज गायकवाड़ की जगह आयुष म्हात्रे को अपनी टीम में चुना है। म्हात्रे ने 9 फर्स्ट क्लास मैच और 7 लिस्ट ए मैच खेले हैं और कुल 962 रन बनाए हैं। घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज को 30 लाख रुपये में CSK ने खरीदा है। म्हात्रे की उम्र सिर्फ 17 साल है। अब देखना दिलचस्प होगा कि युवा बल्लेबाज IPL में मौका मिलने पर कैसा प्रदर्शन करता है।

SRH का फुल स्क्वाड: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, ईशान किशन, अथर्व तायडे, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, कामिंदु मेंडिस, राहुल चाहर, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, सिमरजीत सिंह, जयदेव उनादकट, वियान मुल्डर, ईशान मलिंगा, स्मरण रविचंद्रन।
[ad_2]
बस 2 मैच खेलकर बाहर हो गया SRH का स्टार खिलाड़ी, रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान – India TV Hindi