in

बठिंडा में 20 हजार रिश्वत लेने वाला पंचायत मेंबर काबू: पुलिस ASI और मेंबर पर FIR, पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने लिया एक्शन – Punjab News Chandigarh News Updates

बठिंडा में 20 हजार रिश्वत लेने वाला पंचायत मेंबर काबू:  पुलिस ASI और मेंबर पर FIR, पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने लिया एक्शन – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

विजिलेंस ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार पंचायत मेंबर राजदीप सिंह।

#

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने बठिंडा जिले के थाना रामपुरा सिटी में तैनात एएसआई (एलआर) अवतार सिंह और पंचायत मेंबर गांव रामपुरा राजदीप सिंह के खिलाफ 20 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया है।

.

इसके साथ ही विजिलेंस ने राजदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि एएसआई की गिरफ्तारी के लिए विजिलेंस की टीमें छापेमारी कर रही है। विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा की टीम ने यह कार्रवाई की है।

ऐसे पहुंचा विजिलेंस तक मामला

#

गांव धौला जिला बरनाला निवासी ने मुख्यमंत्री की एंटी करप्शन हेल्पलाइन पर शिकायत दी। जिस के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है। थाने में शिकायतकर्ता के खिलाफ दर्ज एक मामले में शिकायतकर्ता को लाभ पहुंचाने के बदले पुलिस कर्मचारी ने पंचायत सदस्य राजदीप सिंह के माध्यम से शिकायतकर्ता से 40-50 हजार रुपए की मांग की थी और 20 हजार रुपए की रिश्वत ली थी। जिसके आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है। बठिंडा यूनिट द्वारा यह कार्रवाई की गई है।

करप्शन को लेकर सरकार एक्शन मोड में

करप्शन के खिलाफ पंजाब सरकार एक्शन मोड में है। सीएम भगवंत मान का कहना है कि इस बीमारी को जड़ से खत्म किया जाएगा। इसके बाद ही पंजाब तरक्की की राह पर चलेगा। पिछले दिनों में चाहे तहसील दफ्तर हो या फिर अन्य सरकारी कार्यालय भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए है।

[ad_2]
बठिंडा में 20 हजार रिश्वत लेने वाला पंचायत मेंबर काबू: पुलिस ASI और मेंबर पर FIR, पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने लिया एक्शन – Punjab News

देश छोड़ना चाहती है तुवालु की एक तिहाई आबादी:  ऑस्ट्रेलिया में बसने के लिए आवेदन किया; 25 साल में आधा तुवालु समुद्र में डूब जाएगा Today World News

देश छोड़ना चाहती है तुवालु की एक तिहाई आबादी: ऑस्ट्रेलिया में बसने के लिए आवेदन किया; 25 साल में आधा तुवालु समुद्र में डूब जाएगा Today World News

Sri Lanka’s anti-graft commission arrests ex-President Rajapaksa’s family member Today World News

Sri Lanka’s anti-graft commission arrests ex-President Rajapaksa’s family member Today World News