{“_id”:”6921ac0a7a47b1a5d90888dc”,”slug”:”video-the-issue-of-the-swami-nagar-route-reached-the-cm-2025-11-22″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”फतेहाबाद: सीएम के पास पहुंचा स्वामी नगर के रास्ते का मामला, अधिकारियों ने दिया समाधान का आश्वासन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शहर के स्वामी नगर मोहल्ला में मुख्य रास्ते के साथ काटी जा रही कॉलोनी को लेकर चौथे दिन भी धरना जारी रहा। मोहल्ला के लोगों की ओर से शुक्रवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलकर रास्ते के समाधान की मांग की गई। जिसके बाद जिला प्रशासन ने जिला राजस्व अधिकारी श्याम लाल व कानूनगो सुभाष को भेजा गया। अधिकारियों ने समाधान का आश्वासन दिया लेकिन मोहल्ला निवासी नहीं माने और कहा कि जब तक नहीं होता है तब तक बैठे रहेंगे।