{“_id”:”69464146e79d4b5ae90490be”,”slug”:”video-in-jakhal-fatehabad-several-trains-are-running-up-to-4-hours-late-due-to-fog-and-passengers-are-shivering-in-the-cold-while-waiting-for-their-trains-at-the-station-2025-12-20″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”फतेहाबाद के जाखल में कोहरे से कई ट्रेनें 4 घंटो तक चल रही लेट, स्टेशन पर ठिठुरते हुए यात्री कर रहे गाड़ियों का इंतजार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
घने कोहरे की मार का असर ट्रेन संचालन पर भी पड़ रहा है। जाखल में घने कोहरे की वजह से रेल सेवा में भारी रुकावट आ रही है, कई ट्रेनें लेट चल रही हैं और यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। ट्रेनों के देरी से आने की वजह से प्लेटफॉर्म, वेटिंग हॉल एरिया में सर्दी से ठिठुर रहे यात्रियों को गाड़ियों का घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।
दिसंबर का आधा महीना बीत चुका है। पिछले दिनों से ही ट्रेनों के कैंसिलेशन और लेटलतीफी का सिलसिला चल रहा था की अब स्थिति लगातार खराब हो रही है। रात को आने वाली ट्रेनें सबसे ज्यादा प्रभावित रहीं। कोहरे के चलते ट्रेनें लेट लतीफी का शिकार हो रही हैं। ट्रेनें घंटों देरी से पहुंच रही है। ट्रेनों की लेट लतीफी यात्रियों पर भारी पड़ रही है। सुबह पहुंचने वाली ट्रेनें दोपहर व शाम तक पहुंच रही है। स्पेशल ट्रेनों के साथ नियमित ट्रेनों की लेट लतीफी भी जारी है।
ये ट्रेनें लेट होने से यात्रियों के लिए बनी परेशानी की वजह
पतालकोट एक्स्प्रेक्स 4 घंटे लेट
हिसार जींद पैसेंजर 30 मिनट लेट
सरबत दा भला एक्सप्रेस डेढ़ घंटा लेट
बठिंडा सुपरफास्ट एक्सप्रेस डेढ़ घंटा लेट
फरक्का एक्सप्रेस 4 घंटे लेट
भावनगर टर्मिनस एक्सप्रेस 4 घंटे लेट
रेलवे स्टेशन अधीक्षक चांद राम दहिया ने यात्रियों से अपील की है कि वे घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन की ताजा स्थिति की जानकारी जरूर लें। यात्रियों को समय से पहले स्टेशन पहुंचने और रेलवे द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है, ताकि कोहरे के इस मौसम में असुविधा और जोखिम से बचा जा सके।