{“_id”:”69466a0caaf4a30d2c07a0ca”,”slug”:”video-farmer-union-submitted-a-memorandum-to-the-prime-minister-and-the-chief-minister-regarding-their-demands-2025-12-20″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”फतेहाबाद: किसान यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
भारतीय किसान यूनियन चढूनी गुट के किसानों द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सैनी के नाम लिखित ज्ञापन एसडीएम टोहाना को दिया है। ज्ञापन के माध्यम से कहा कि हरियाणा प्रदेश की आम जनता व किसान वर्ग अनेक गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है। इसमें महंगाई, चिकित्सा, शिक्षा तथा कृषि से जुड़े मुद्दों ने आम नागरिक का जीवन अत्यंत कठिन बना दिया है। ज्ञापन के पहले बिंदु में कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में सुधार की जरूरत है क्योंकि प्रदेश की सेहत को एक व्यापार बना दिया गया है जिसमें जनता के शरीरो से खिलवाड़ किया जा रहा है, प्राइवेट हस्पतालो व मल्टी नैशनल में आम जनता के लिए इलाज करवाना बहुत महंगा हो रहा है जिसका सरकार की तरफ से कोई सिस्टम व इलाज का कोई रेट तय नहीं किया गया है। मरीजों से मनमाने तरीके से पैसे की वसूली की जाती है, यहां दवाइयों को एमआरपी पर बेचा जाता है, जबकि दवाइयों का एमआरपी तय करने का कोई सिस्टम देश में नहीं है, जिसमें 2 रूपए की लागत वाली दवाई को यदि निर्माता कम्पनी ने 200 रूपए एमआरपी लिख दिया जाता है तो मरीज से 200 रूपए वसूले जाते है, सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों, दवाइयों व जाँच सुविधाओं की भी भारी कमी है। आमजन को सस्ती, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएँ।