in

पंजाब CM मान ने 704 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए: चंडीगढ़ में बोले- तक अब 51 हजार नौकरियां दी, 1 लाख को रोजगार देने का लक्ष्य – Chandigarh News Chandigarh News Updates

पंजाब CM मान ने 704 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए:  चंडीगढ़ में बोले- तक अब 51 हजार नौकरियां दी, 1 लाख को रोजगार देने का लक्ष्य – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब के सीएम सरदार भगवंत सिंह मान युवाओं को संबोधित करते हुए।

#

पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में विभिन्न विभागों के नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। सीएम सरदार भगवंत सिंह मान ने आज यानी बुधवार को 704 नवनियुक्त नौजवानों को ये पत्र बांटे। सेहत विभाग, कॉरपोरेशन और ह

.

कैबिनेट मंत्री डॉ बलबीर सिंह और हरजोत बैंस इसी कार्यक्रम में मौजूद रहे। सीएम मान ने दावा किया कि अब तक उनकी सरकार कुल 51000 से ज्यादा नौजवानों को नौकरियां दे चुकी हैं, साथ ही उनका लक्ष्य है कि वह एक लाख युवाओं को नौकरी देंगे।

सीएम बोले- मेरा डॉक्टरों के साथ खास संबंध, मेरे घर में भी एक

पंजाब के सीएम सरदार भगवंत सिंह मान ने कहा- मैं उन सभी को बधाई देना चहता हूं, जो लोग पंजाब सरकार का हिस्सा बने हैं। आप लोग एक नई स्टेज पर पैर रख रहे हो, सभी को बहुत बहुत बधाई हो। साथ ही सीएम मान ने कहा- मेरी आंख में थोड़ी दिक्कत है, इसलिए मैंने चश्मा लगाया है।

वरना मुझे इसकी आदत नहीं है। सीएम मान ने आगे कहा-मेरा डॉक्टरों से बहुत प्यार है, मेरे कई मंत्री और एमएलए डॉक्टर हैं। साथ ही एक डॉक्टर (सीएम मान की पत्नी) मेरे घर में है।

CM मान से नियुक्ति पत्र लेने के बाद धन्यवाद करती हुई महिला सरकारी कर्मचारी।

सीएम बोले- हमने अब तक 51 हजार से ज्यादा नौकरियां दी

सीएम मान ने कहा- हम अब तक 51 हजार लोगों को सरकारी नौकरियां दे चुके हैं और हमारा अलग लक्ष्य है कि हम 1 लाख लोगों को नौकरियां दें। और हम ये कार्य करके दिखाएंगे। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा- अभी हमारे पास और कई नौकरियां पड़ी हैं, जल्द उन्हें भी नौकरियां देंगे। पिछली सरकारों ने युवाओं और टीचरों के बारे में नहीं सोचा, मगर हम सोच रहे हैं।

सीएम मान ने कहा- विपक्ष हमें गालियां निकाल रहा है। अगर मुझे कैप्टन और सुखबीर ने नौकरी दी होती तो मैं आज सीएम न होता। पिछली सरकारों ने ऐसा कुछ सोचा ही नहीं, जिससे चुवाओं नौकरी मिल सके। अगर युवाओं को पहले नौकरियां दी होती तो नशे से पंजाब का ये हाल नहीं होता। क्योंकि किसी के पास नौकरी से समय ही नहीं मिला, नशा कहां से करता कोई।

सीएम बोले- पिछली सरकारों ने लोगों को बेरोजगार छोड़ा

सीएम मान ने कहा- हम चाहते हैं लोगों को हम काम दें और खेलों की ओर आकर्षित करें। हमने पुलिस की भर्ती करवाई और आगे भी करवाएंगे। पिछली सरकारों ने जान कर लोगों को बेरोजगार रखा। अगर आज भी हमें पैसे खर्च कर विदेश जाना पड़ रहा है, तो हमारे शहीदों के बलिदान का क्या फायदा हुआ। पिछली सरकारों ने अपने रिश्तेदारों को अहम अहम जिम्मेदारियां दी। सीएम मान ने आगे कहा- विपक्ष सुबह उठते ही मुझे गालियां देनी शुरू कर देते हैं।

[ad_2]
पंजाब CM मान ने 704 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए: चंडीगढ़ में बोले- तक अब 51 हजार नौकरियां दी, 1 लाख को रोजगार देने का लक्ष्य – Chandigarh News

Dadri:पूर्व मंत्री के निधन पर PM ने MLA बेटे को भेजा शोक संदेश, सतपाल सांगवान 27 साल तक राजनीति में रहे सक्रिय  Latest Haryana News

Dadri:पूर्व मंत्री के निधन पर PM ने MLA बेटे को भेजा शोक संदेश, सतपाल सांगवान 27 साल तक राजनीति में रहे सक्रिय Latest Haryana News

क्या मुंह में होने वाले छाले भी बन सकते कैंसर का कारण? जान लीजिए जवाब Health Updates

क्या मुंह में होने वाले छाले भी बन सकते कैंसर का कारण? जान लीजिए जवाब Health Updates