in

पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी के खिलाफ दिल्ली में शिकायत: दिलजीत और पाक कलाकार हानिया का समर्थन किया; पूरी तरह विरोध करने की बात कही – Amritsar News Chandigarh News Updates

पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी के खिलाफ दिल्ली में शिकायत:  दिलजीत और पाक कलाकार हानिया का समर्थन किया; पूरी तरह विरोध करने की बात कही – Amritsar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाबी गायक जसबीर जस्सी के खिलाफ पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थन में दिए गए बयान को लेकर दिल्ली के संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। यह मामला उस वक्त सामने आया जब उन्होंने दिलजीत दोसांझ और उनकी आगामी फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी अभिनेत्री

.

शिकायतकर्ता का आरोप है कि सरदार जी 3 जैसी फिल्म, जिसमें एक पाकिस्तानी अभिनेत्री है, को उस समय रिलीज करना जब पहलगाम आतंकी हमले में भारतीय जवान शहीद हुए हैं, “राष्ट्र भावना” के खिलाफ है। साथ ही जस्सी के बयान को सोशल मीडिया पर वायरल होने के कारण और अधिक गुस्सा बढ़ा है। इसे शहीदों का अपमान भी माना जा रहा है।

फिल्म सरदार जी-3 में दिलजीत दोसांझ व पाक अभिनेत्री हानिया आमिर।

क्या कहा था जसबीर जस्सी ने?

हाल ही में एक इंटरव्यू में जस्सी ने दिलजीत दोसांझ का समर्थन किया था। उन्होंने कहा- “मैं देख रहा हूं कि सोशल मीडिया पर दिलजीत दोसांझ और उनकी फिल्म का विरोध हो रहा है, क्योंकि उसमें एक पाकिस्तानी कलाकार हैं। मैं लोगों की भावना का सम्मान करता हूं कि हमें अपने देश से प्रेम करना चाहिए। लेकिन यह दोहरा रवैया क्यों? अगर आप नहीं चाहते कि कोई पाकिस्तानी कलाकार हमारे गाने गाए, अभिनय करे या फिल्मों में काम करे, तो उन सबको बैन करें। लेकिन 80% गाने हमारी इंडस्ट्री के पाकिस्तान से कॉपी किए हुए हैं – धुन, बोल, यहां तक कि पूरे गाने भी।”

#

पूरी तरह विरोध करने की बात कही

उन्होंने आगे कहा- “अगर आप विरोध करना चाहते हैं, तो पूरी तरह से करें। यूट्यूब, स्पॉटिफाय और अन्य प्लेटफॉर्म से उन सभी गानों को हटवाएं। यह तो वैसा है जैसे कोई आपके घर मिठाई लेकर आए और आप उसे दुश्मन कहने लगें, लेकिन मिठाई खाते रहें। या तो सब बैन करिए, या किसी एक कलाकार को टारगेट न बनाइए।”

शिकायत पर कार्रवाई हुई तो बढ़ेंगी मुश्किलें जसबीर जस्सी के इस बयान को देश विरोधी बताते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि उनका बयान देश के उन शहीदों का अपमान है, जो सीमा की रक्षा करते हुए जान गंवा चुके हैं।

अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में किस तरह की कार्रवाई करती है और क्या जस्सी को कानूनी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। मामले पर अभी तक जस्सी की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

[ad_2]
पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी के खिलाफ दिल्ली में शिकायत: दिलजीत और पाक कलाकार हानिया का समर्थन किया; पूरी तरह विरोध करने की बात कही – Amritsar News

6,6,6,6,6… इंग्लैंड में वैभव सूर्यवंशी का धमाका, जड़ दिए पांच छक्के; 252 के स्ट्राइक रेट से Today Sports News

6,6,6,6,6… इंग्लैंड में वैभव सूर्यवंशी का धमाका, जड़ दिए पांच छक्के; 252 के स्ट्राइक रेट से Today Sports News

पंत लगातार तीसरा शतक लगाकर बना सकते हैं इतिहास:  इंग्लैंड में द्रविड़ के बाद दूसरे भारतीय बन सकते हैं; 2 जुलाई से दूसरा टेस्ट Today Sports News

पंत लगातार तीसरा शतक लगाकर बना सकते हैं इतिहास: इंग्लैंड में द्रविड़ के बाद दूसरे भारतीय बन सकते हैं; 2 जुलाई से दूसरा टेस्ट Today Sports News