in

निकाय चुनाव को लेकर SEC की राजनीतिक दलों से मीटिंग: धनपत सिंह बोले- EVM से नहीं हो सकती छेड़छाड़; प्राइवेट प्रॉपर्टी पर इश्तिहार न लगाएं – Haryana News Chandigarh News Updates

निकाय चुनाव को लेकर SEC की राजनीतिक दलों से मीटिंग:  धनपत सिंह बोले- EVM से नहीं हो सकती छेड़छाड़; प्राइवेट प्रॉपर्टी पर इश्तिहार न लगाएं – Haryana News Chandigarh News Updates

[ad_1]

हरियाणा मुख्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह।

राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर आज सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक करने के बाद राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि सभी राजनीतिक दल बीजेपी, कांग्रेस, आप और इनेलो के प्रतिनिधि मीटिंग के लिए प

.

साथ ही बताया गया कि इसकी अनुपालना की जाए नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।निर्वाचन आयुक्त ने राजनीतिक दलों को बताया कि प्राइवेट प्रॉपर्टी पर यदि इस्तिहार लगाते हैं, तो उनको पहले उनकी परमिशन लेनी जरूरी है। बिना परमिशन के यदि इस्तिहार लगाए जाते हैं और आयोग के पास शिकायत आती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मीटिंग करते मुख्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह।

इलेक्शन एजेंट के लिए 17 सी फॉर्म जरूरी

#

इलेक्शन एजेंट्स को किन बातों की जानकारी होनी चाहिए, खासतौर पर फॉर्म 17C को लेकर भी बातचीत हुई। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की तरफ से जो सुझाव आए है, जो लागू करने योग्य होंगे उनको भी लागू किया जाएगा और इसके बारे में जिला उपायुक्तों को सूचित के दिया जाएगा। आज ईवीएम की डेमोंस्ट्रेशन भी दिया गया, साथ ही उनको बताया कि ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं हो सकती है।

पानीपत को छोड़कर 7 निगमों में 2 मार्च को वोटिंग

7 नगर निगमों समेत 40 निकायों में 2 मार्च को वोटिंग होगी है। जबकि पानीपत नगर निगम में वोटिंग 9 मार्च को होगी। सभी जगह के नतीजे एक साथ 12 मार्च को आएंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि फरीदाबाद, गुरुग्राम, मानेसर, पानीपत, रोहतक, यमुनानगर, हिसार और करनाल में मेयर और सभी वार्डों के चुनाव होंगे। सोनीपत और अंबाला में सिर्फ मेयर के लिए चुनाव होंगे क्योंकि यहां से मेयर निखिल मदान और शक्तिरानी शर्मा विधायक चुने जा चुके हैं।

नगर परिषद सोहना और नगर पालिका असंध व इस्माइलाबाद में अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव हाेंगे। इसके अलावा पटौदी, थानेसर, सिरसा और अंबाला सदर नगर परिषद में सभी पदों पर चुनाव होंगे। 21 नगर पालिकाओं में अध्यक्ष और वार्ड मेंबर के चुनाव होंगे।

[ad_2]
निकाय चुनाव को लेकर SEC की राजनीतिक दलों से मीटिंग: धनपत सिंह बोले- EVM से नहीं हो सकती छेड़छाड़; प्राइवेट प्रॉपर्टी पर इश्तिहार न लगाएं – Haryana News

Watch: Zelenskyy: Ready to quit as President in exchange for NATO membership Today World News

Watch: Zelenskyy: Ready to quit as President in exchange for NATO membership Today World News

पोप फ्रांसिस की हालत नाजुक, गुर्दे में खराबी के दिखे लक्षण – India TV Hindi Today World News

पोप फ्रांसिस की हालत नाजुक, गुर्दे में खराबी के दिखे लक्षण – India TV Hindi Today World News