[ad_1]
नारनौंद में तहसीलदार को प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते दलित समाज के लोग।
हिसार जिले के नारनौंद में सुप्रीम कोर्ट के एससी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने की इजाजत देने के खिलाफ बुधवार को अनेक दलित संगठनों ने नारनौंद के रविदास मंदिर से लेकर उप मंडल कार्यालय तक प्रदर्शन किया। नारनौंद के तहसीलदार तरुण प्रकाश को अपनी मांगों क
.
प्रदर्शनकारी एडवोकेट पवन, रामनिवास, सुरेंद्र, मोहन ताल, सोमनाथ, सत्यनारायण, सुभाष, नरेंद्र, अनिकेत, संदीप, सुनील, मोहित, प्रवीन, काला, प्रदीप पंकज, सतपाल, रामपाल, सूरजभान, देवेंद्र, दिलबाग, सतीश व विकास आदि का कहना था कि सत्ता व संवैधानिक पद पर बैठे जिम्मेदार लोग सही-गलत का निर्णय जाति, धर्म, सम्प्रदाय व विचाराधारा के आधार पर करने लगे हैं। अनुसूचित समाज के साथ आए दिन जुल्म, अत्याचार व उत्पीड़न हो रहे है।
नारनौंद में प्रदर्शन करते दलित समाज के लोग।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की 7 जजों की पीठ का निर्णय एससी एंड एसटी समाज की रीढ तोड़ने वाला फैसला न्यायोचित एवं संवैधानिक प्रतीत नहीं हो रहा है। इस निर्णय से समूचे एससी एंड एसटी वर्ग की प्रतिनिधित्व प्रभावित होगा। इसलिए एससी समाज में सरकार के प्रति काफी रोष है।
[ad_2]
Source link