in

नरेंद्र मोदी ने राज कपूर को 100वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि, तारीफ में पढ़े कसीदे – India TV Hindi Latest Entertainment News

नरेंद्र मोदी ने राज कपूर को 100वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि, तारीफ में पढ़े कसीदे – India TV Hindi Latest Entertainment News

[ad_1]

Image Source : X
पीएम मोदी ने राज कपूर को 100वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि

हिंदी सिनेमा में शोमैन के नाम से मशहूर दिवंगत अभिनेता, निर्देशक और निर्माता राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी मनाई जा रही है। सिनेमा के इस दिग्गज अभिनेता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल के जरिए श्रद्धांजलि दी और उन्हें हिंदी सिनेमा का सबसे बेहतरीन अभिनेता बताया है। राज कपूर की प्रतिभा को याद करते हुए, नरेंद्र मोदी ने उनकी खूब तारीफ की है। उन्होंने ये भी कहा कि भारतीय सिनेमा को दुनिया भर में खास पहचान दिलाने में राज कपूर का बहुत बड़ा योगदान रहा है।

मोदी ने राज कपूर को बताया राजदूत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, ‘आज, हम एक दूरदर्शी फिल्म निर्माता, अभिनेता और पहले शोमैन राज कपूर की 100वीं जयंती मना रहे हैं! उनकी प्रतिभा पीढ़ी दर पीढ़ी ऐसे ही बढ़ती रहेगी… उन्होंने भारतीय और वैश्विक सिनेमा पर अमिट छाप छोड़ी है। वह अपने कई मशहूर किरदारों की वजह से आज भी दर्शकों के दिलों में बसे हुए हैं। राज कपूर केवल फिल्ममेकर नहीं थे, वे एक राजदूत की भूमिका में भी थे।’

आगे पीएम मोदी ने कहा,  ‘आज के फिल्म मेकर्स उनसे और उनकी फिल्मों से बहुत कुछ सीख सकते हैं जो आने वाली कई पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा। मैं एक बार फिर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और क्रिएटिव वर्ल्ड में उनके योगदान की सराहना करता हूं।’ पीएम मोदी ने अपने एक और पोस्ट में आगे लिखा, ‘राज कपूर की फिल्मों के आइकॉनिक किरदार और यादगार मेलोडीज दुनिया भर के दर्शकों के बीच हमेशा फेमस रहने वाले हैं। उनकी फिल्मों का हर म्यूजिक आज भी बहुत पॉपुलर है।’

कपूर परिवार ने नरेंद्र मोदी से की मुलाकात

पिछले हफ्ते की शुरुआत में, करीना कपूर खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करिश्मा कपूर और नीतू कपूर सहित कपूर परिवार ने नई दिल्ली में अपने घर पर माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और राज कपूर की 100वीं जयंती मनाने के लिए एक विशेष निमंत्रण दिया था। बता दें कि इस खास मौके पर राज कपूर की कुछ बेहद ही खास फिल्में भी रिलीज होने वाली है।

Latest Bollywood News



[ad_2]
नरेंद्र मोदी ने राज कपूर को 100वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि, तारीफ में पढ़े कसीदे – India TV Hindi

एटीएम से निकाल सकेंगे PF का 50% पैसा:  EPFO अगले साल से दे सकता है नई सुविधा, इससे जरूरत के समय जल्दी पैसा मिलेगा Business News & Hub

एटीएम से निकाल सकेंगे PF का 50% पैसा: EPFO अगले साल से दे सकता है नई सुविधा, इससे जरूरत के समय जल्दी पैसा मिलेगा Business News & Hub

फरीदाबाद: साइबर ठगी से बचने के लिए बच्चों को जागरूक कर रहे ट्रैफिक ताऊ Haryana News & Updates

फरीदाबाद: साइबर ठगी से बचने के लिए बच्चों को जागरूक कर रहे ट्रैफिक ताऊ Haryana News & Updates