[ad_1]
एशियन योगासन स्पोर्ट चैंपियनशिप 2025
भारत में दूसरे एशियन योगासन स्पोर्ट चैंपियनशिप 2025 का आयोजन हो रहा है। नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी खेल परिसर के केडी जाधव इंडोर एरीना में 25 अप्रैल को शानदार ओपनिंग सेरेमनी के आगाज के साथ ही दूसरे एशियन योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आगाज हो गया, जिसमें 20 से ज्यादा देशों के एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। भारत सरकार ने दिसंबर 2020 में योगासन को प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में मान्यता दी थी।

उत्तराखंड में इस साल की शुरूआत में हुए 38वें नेशल गेम्स में योगासन को मेडल गेम के रूप में शामिल किया गया जबकि पहले यह नुमाइशी खेल ही था। एशियन योगासन चैम्पियनशिप 2025 को इस दिशा में मजबूत कदम माना जा रहा है। योगासन भारत द्वारा खेल मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के सहयोग इस चैम्पियनशिप का आयोजन हो रहा है। इस प्रतियोगिता में 20 से ज्यादा एशियाई देशों के 200 से ज्यादा एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। यह चैंपियनशिप चार आयु वर्ग 10 से 18, 18 से 28, 28 से 35 और 35 से 45 वर्ष में आयोजित की जा रही है । चैंपियनशिप का पहला सत्र 2022 में थाईलैंड के बैंकॉक में आयोजित किया गया था।
योग दुनिया के लिये भारत का बहुत बड़ा उपहार
दूसरी एशियन योगासन चैम्पियनशिप के उद्घाटन के मौके पर मांडविया ने कहा कि योग दुनिया के लिये भारत का बहुत बड़ा उपहार है। हम भाग्यशाली है कि हमें विरासत में योग मिला और योग से ही ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ निकला जो हमारा संस्कार है। योगासन भारत के अध्यक्ष उदित सेठ ने मंगलवार को यहां प्रतियोगिता के लिए ‘थीम सॉन्ग’ और शुभंकर के अनावरण के दौरान कहा कि यह योगासन खेल के लिए बड़ी उपलब्धि है क्योंकि हम भारत में एशियाई चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहे हैं और अपने खेल के लिए एक वैश्विक मंच स्थापित कर रहे हैं। भारतीय टीम को मेरी शुभकामनाएं क्योंकि यह ऐतिहासिक क्षण प्रतिस्पर्धी खेलों में जीवन भर गूंजता रहेगा।
27 अप्रैल तक चलेगी चैम्पियनशिप
एशियन योगासन स्पोर्ट चैंपियनशिप 27 अप्रैल तक जारी रहेगी, जिसमें आर्टिस्टिक, रिदमिक और टीम कैटेगरी में प्रतिस्पर्धाएं होंगी। यह आयोजन न केवल एथलेटिक क्षमता को उजागर करेगा, बल्कि योग के सम्पूर्ण स्वास्थ्य पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव को भी विश्व मंच पर प्रदर्शित करेगा।

(PTI Inputs)
[ad_2]
नई दिल्ली में शानदार ओपनिंग सेरेमनी के साथ हुआ एशियन योगासन स्पोर्ट चैंपियनशिप 2025 का आगाज – India TV Hindi