देश की रक्षा में जुटा है बेटा, इससे बढ़कर कोई खुशी नहीं : सुनीता Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी

Updated Sun, 11 May 2025 12:58 AM IST


फोटो : 1सुनीता


loader

Trending Videos



संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

रेवाड़ी। बेटा देश की रक्षा में लगा है, इससे बढ़कर खुशी की बात और क्या हो सकती है। हमें देश की सेना पर गर्व है। हमारी सेना पाकिस्तान के हर हमले का मजबूती से जवाब दे रही है। ये बातें कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात आजाद नगर निवासी जवान कुलदीप की मां सुनीता ने कहीं।

उन्होंने कहा कि बेटे कुलदीप से बात होती रहती है। हालांकि, पिछले दो दिनों से बात नहीं हो पा रही है। कश्मीर में माहौल तनावपूर्ण है। फिर भी जैसे ही बेटे को समय मिलता है तो वह बात कर लेता है। सुनीता ने बताया कि उन्हें इस बात का गर्व है कि उनका बेटा देश की रक्षा में अपना योगदान दे रहा है।

देश की रक्षा के लिए बेटे का योगदान हमारे लिए अमूल्य है। इसको लेकर परिवार के लोग खुश हैं। परिवार के अन्य सदस्य कुलदीप का हाल-चाल लेते रहते हैं। सभी को कुलदीप पर गर्व है। उन्होंने बताया कि पहलगाम में आतंकवादियों ने निर्दोष पर्यटकों की हत्या की थी। हमारी सेना ने जवाबी कार्रवाई करके यह दिखा दिया है कि इस तरह के हमले बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। पाकिस्तान के हर हमले का जवाब भारतीय सैनिक दे रहे हैं।

मौजूदा समय में कुपवाड़ा में पाकिस्तान की ओर से नागरिक इलाकों को निशाना बनाया जा रहा है। कई घरों को क्षतिग्रस्त किया जा चुका है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। भारतीय सेना पाकिस्तान के प्रत्येक हमले का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

[ad_2]
देश की रक्षा में जुटा है बेटा, इससे बढ़कर कोई खुशी नहीं : सुनीता

Leave a Comment