in

‘तारक मेहता’ में सालों बाद लौट आईं दयाबेन, जानें वायरल वीडियो का सच Latest Entertainment News

‘तारक मेहता’ में सालों बाद लौट आईं दयाबेन, जानें वायरल वीडियो का सच Latest Entertainment News

[ad_1]

 Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Viral Video: टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में फैंस सालों से दयाबेन यानि एक्ट्रेस दिशा वकानी की वापसी का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. जिसमें दयाबेन शो में वापसी करती हुई दिखाई दे रही है. इस वीडियो को देखकर फैंस भी काफी एक्साइटिड हो गए हैं. तो चलिए जानते हैं इस वीडियो का सच आखिर क्या है.  

तारक मेहता में वापिस लौटी दयाबेन?

दरअसल दयाबेन की वापसी का ये वीडियो तारक मेहता शो के एक फैनपेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में महिला नई दयाबेन के रूप में एंट्री करती दिखी. वो कार में बैठी हुई है. इसके बाद वो गोकुलधाम में कार से उतरी हुई नजर आई. वीडियो के आखिर में असित मोदी भी नजर आते हैं. जो कहते हैं कि, “हम वादा करते हैं कि दया भाभी जल्द ही शो में दिखाई देंगी.” वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “दया वापस आ गई है.”


क्या दयाबेन वाकई TMKOC में वापस आ गई हैं?

वहीं सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स ने इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट करने शुरू कर दिए. वहीं कहा ये भी जा रहा है कि ये वीडियो असली नहीं है बल्कि इसे AI यानि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाया गया है. वहीं मेकर्स ने अभी तक दयाबने की वापसी पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.

दयाबेन पर क्या बोले थे असित कुमार मोदी?

वहीं न्यूज 18 से दिशा वकानी के बारे में बात करते हुए असित मोदी ने कहा था कि, ‘उनका शो में आना मुश्किल है. लेकिन मैं अभी भी पॉजिटिव हूं. मुझे लगता है कि भगवान कोई चमत्कार करेंगे और वो जल्द ही शो में वापस आ जाएंगी.” उनकी इस बात से शो के फैंस काफी निराश हुए थे.

ये भी पढ़ें –

Mother’s Day 2025: शिल्पा-रकुल ने लुटाया मां और सास पर प्यार, टिस्का चोपड़ा बोलीं, ‘ये बिना शर्त वाला प्रेम हैं’

 



[ad_2]
‘तारक मेहता’ में सालों बाद लौट आईं दयाबेन, जानें वायरल वीडियो का सच

हिसार में मदर्स डे पर अमर उजाला ने सीमा पर पहरा देने वाले जवानों की मां से की बातचीत  Latest Haryana News

हिसार में मदर्स डे पर अमर उजाला ने सीमा पर पहरा देने वाले जवानों की मां से की बातचीत Latest Haryana News

फतेहाबाद को टोहाना में अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन की कार्रवाई, नोटिस देकर दी चेतावनी  Haryana Circle News

फतेहाबाद को टोहाना में अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन की कार्रवाई, नोटिस देकर दी चेतावनी Haryana Circle News