[ad_1]

टोल प्लाजा और बीज की दुकान पर फायरिंग करने तथा फैक्ट्री मालिक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले बदमाशों के साथ मंगलवार को ईक्कस के पास सीआईए जींद की मुठभेड़ हो गई। दोनों बदमाशों के टांग में गोली लगी है। घायलों को नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। घायलों की पहचान रोहतक के इंद्रगढ गांव निवासी मोहित शर्मा उर्फ बोनट और जींद के शामलो निवासी मोहित जांगड़ा हाल आबाद शहर की विश्वकर्मा कालोनी के रूप में हुई। दोनों बदमाशों की उम्र 25 साल के करीब है। बदमाशों के खिलाफ कितने मामले दर्ज हैं, उनकी जांच की जा रही है।
[ad_2]