in

जालंधर में CM भगवंत मान बदलेंगे घर: 11 एकड़ में फैला 176 साल पुराना हाउस फाइनल, रह चुके ब्रिटिश कमिश्नर जॉन लॉरेंस – Jalandhar News Chandigarh News Updates

जालंधर में CM भगवंत मान बदलेंगे घर:  11 एकड़ में फैला 176 साल पुराना हाउस फाइनल, रह चुके ब्रिटिश कमिश्नर जॉन लॉरेंस – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

सीएम मान के लिए तैयार किए जा रहे नए घर की एंट्रेंस।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के लिए जालंधर के बीचोबीच 11 एकड़ की एक प्रॉपर्टी तैयार की जा रही है, ताकि वे इस प्राचीन शहर को अपना दूसरा घर बनाने के अपने हाल ही के वादे को पूरा कर सकें। शहर के पुराने बारादरी इलाके में स्थित हाउस नंबर 1,1857 के प

.

दरअसल, जालंधर डिवीजन के पहले ब्रिटिश कमिश्नर सर जॉन लॉरेंस 1848 में इस घर में रहने आए थे। तब तक जालंधर के महाराजा रणजीत सिंह के साम्राज्य का हिस्सा था। इसे उस समय की प्रचलित निर्माण सामग्री, अनूठी नानकशाही ईंटों और चूना पत्थर से बनाया गया था।

सीएम के नए घर में रहेगी ये सुविधाएं

सीएम भगवंत मान के इस सरकारी घर को विभिन्न सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। घर में चार ड्राइंग रूम, चार बेडरूम, तीन ऑफ़िस रूम, एक बाहरी बंद बरामदा और सहायक कर्मचारियों के लिए दो कमरों वाले फ़ैमिली फ़्लैट हैं। इस बार जिस घर को सीएम मान के लिए तैयार किया जा रहा है, वह शहर के बिल्कुल बीचोबीच है। घर के सामने वाले हिस्से में बड़ा गॉर्डन है और घर का पिछला हिस्सा शहर के सबसे चर्चित क्लब जिमखाना से सटा हुआ है।

सीएम मान के घर में ब्रिटिश कमिश्नर रहते थे। तब का बोर्ड अभी तक लगा हुआ है।

176 साल पुराना घर, 140 कमिश्नर रह चुके

पिछले 176 सालों में इस घर में 140 कमिश्नर रह चुके हैं। पिछले डिवीज़नल कमिश्नर, आईएएस अधिकारी गुरप्रीत सपरा को मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा इस संपत्ति पर ध्यान दिए जाने पर विनम्रतापूर्वक जाने के लिए कहा गया था। माना जाता है कि नए कमिश्नर प्रदीप कुमार सभरवाल का शहर के जेपी नगर में अपना घर है। बता दें कि निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी द्वारा ईंटों, सीमेंट और अन्य सामग्री भेजी है। सुरक्षा के लिए दो गार्ड तैनात कर दिए गए हैं।

सीएम मान ने पत्नी और बच्चे के साथ किया था ग्रह प्रवेश।

सीएम मान ने पत्नी और बच्चे के साथ किया था ग्रह प्रवेश।

जालंधर उप चुनाव में शहर में रहने का किया था वादा

बता दें कि, सीएम भगवंत सिंह मान द्वारा जालंधर वेस्ट हलके में उप चुनाव के दौरान लोगों से वादा किया था कि वह जालंधर में किराये पर घर लेकर रहेंगे। जिसके बाद सीएम मान के लिए जालंधर कैंट हलके में एक आलीशान कोठी फाइनल की गई। कोठी में सीएम मान ने अपनी पत्नी और बच्चे के साथ ग्रह प्रवेश किया था। जहां सीएम मान आकर रुकते थे और लोगों की समस्याएं सुनते थे।

सीएम मान ये घर जालंधर कैंट के दीप नगर के पास लिया था। जोकि शहर के काफी दूर था। मगर इस बार सीएम मान ने शहर के बीचोबीच उक्त घर फाइनल किया है। क्योंकि एक तो वह सरकारी घर है, तो किराया बचेगा, दूसरी घर के लोगों की शिकायत लेकर आने में दिक्कत नहीं होगी।

[ad_2]
जालंधर में CM भगवंत मान बदलेंगे घर: 11 एकड़ में फैला 176 साल पुराना हाउस फाइनल, रह चुके ब्रिटिश कमिश्नर जॉन लॉरेंस – Jalandhar News

बांग्लादेश से हारते ही पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती शुरू, अब पूर्व अंग्रेज खिलाड़ी ने कसा ताना – India TV Hindi Today Sports News

बांग्लादेश से हारते ही पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती शुरू, अब पूर्व अंग्रेज खिलाड़ी ने कसा ताना – India TV Hindi Today Sports News

केरल और त्रिपुरा के लिए CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, दे दिए इतने करोड़ रुपये – India TV Hindi Politics & News

केरल और त्रिपुरा के लिए CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, दे दिए इतने करोड़ रुपये – India TV Hindi Politics & News