[ad_1]

क्रिकबज की रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा है कि भले ही वो प्लेऑफ की रेस बाहर हैं, लेकिन टीम चाहती है कि आईपीएल 2025 से पूरा हो जाए,

उन्होंने कहा कि फ्रैंचाइजी बीसीसीआई के साथ हर संभव तरीके से मदद करने का इरादा रखती है ताकि लीग बिना किसी परेशानी के समाप्त हो सके. आगे उन्होंने कहा कि टीम ने बचे हुए दो मैचों के लिए विदेशी खिलाड़ियों को एक हफ्ते के अंदर लौटने की सलाह दी है.

चेन्नई का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन काफी खराब रहा है. चेन्नई ने कुल 12 मैच खेले हैं. जिसमें से उन्हें सिर्फ तीन मुकाबलों में जीत मिली है. जबकि चेन्नई को 9 मैचों में हार मिली है. चेन्नई प्वाइंट्स टेबल पर आखिरी स्थान पर है.

बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए सभी विदेशी खिलाड़ी भारत छोड़कर चले गए थे. हालांकि अब भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर समझौते के बाद आईपीएल जल्द शुरू हो सकता है. जिसकी वजह से टीम ने उन्हें लौटने को कहा है.
Published at : 11 May 2025 12:33 PM (IST)
आईपीएल फोटो गैलरी
आईपीएल वेब स्टोरीज
[ad_2]
जल्द शुरू हो सकता है IPL, CSK ने विदेशी खिलाड़ियों को एक हफ्ते के अंदर भारत लौटने की दी सलाह


