in

चंडीगढ़ में CISF ने रिटायर्ड कर्मियों का किया सम्मान: वीरता सलाम कार्यक्रम आयोजित किया; 10 मार्च तक मनाया जाएगा स्थापना दिवस – Haryana News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में CISF ने रिटायर्ड कर्मियों का किया सम्मान:  वीरता सलाम कार्यक्रम आयोजित किया; 10 मार्च तक मनाया जाएगा स्थापना दिवस – Haryana News Chandigarh News Updates
#

[ad_1]

हरियाणा-पंजाब सिविल सचिवालय की सीआईएसएफ के कार्यक्रम का शुभारंभ करते अधिकारीगण।

चंडीगढ़ में स्थित सीआईएसएफ इकाई पंजाब और हरियाणा सिविल सचिवालय में “वीरता को सलाम” कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा में सेवानिवृत्त सीआईएसएफ सदस्यों को इकाई में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया।

.

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद स्वागत भाषण से सभी अतिथियों का अभिवादन किया गया।

इस मौके पर चंडीगढ़ स्थित सीआईएसएफ इकाई पंजाब और हरियाणा सिविल सचिवालय के वरिष्ठ कमांडेंट योगेश प्रकाश सिंह ने सभी अतिथियों को उनकी शानदार सेवा के लिए सम्मान के प्रतीक के रूप में एक पौधा और शॉल भेंट किया।

रिटायर्ड सीआईएसएफ कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए अधिकारी।

10 मार्च तक चलेगा कार्यक्रम

वरिष्ठ कमांडेंट योगेश प्रकाश सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम 10 मार्च तक 56वें सीआईएसएफ स्थापना दिवस तक चलने वाली गतिविधियों की एक सप्ताह श्रृंखला की शुरुआत है। सीआईएसएफ अपने सेवानिवृत्त सदस्यों के कल्याण के लिए हमेशा तत्पर है।इस कार्यक्रम के दौरान योगेश प्रकाश सिंह ने सेवानिवृत्त कर्मियों के कल्याण से संबंधित बल मुख्यालय की विभिन्न परियोजनाओं जैसे कि पेंशन कॉर्नर ऐप और ई-सर्विस बुक आदि से उपस्थित सेवा निवृत कर्मियों को अवगत करवाया।

#

योगेश सिंह बोले- सीआईएसएफ हमेशा अपने के साथ

योगेश प्रकाश सिंह ने कहा कि सीआईएसएफ हमेशा अपने दिग्गजों के साथ खड़ा है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस प्रकार के कार्यक्रम कर्मियों में अपनेपन की भावना को जीवंत करने और गर्व की गहरी अनुभूति पैदा करने का कार्य करते हैं।

इस दौरान उन्होंने सीजीएचएस कार्यालय चंडीगढ़ के अधिकारियो ने उपस्थित सेवा निवृत कर्मियों को सीजीएचएस लाभ एवं सीजीएचएस कार्ड बनवाने के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम में आए सीआईएसएफ के रिटायर्ड कर्मचारी और अधिकारी।

कार्यक्रम में आए सीआईएसएफ के रिटायर्ड कर्मचारी और अधिकारी।

CISF ने वीरता को सलाम कार्यक्रम आयोजित किया

उन्होंने कहा कि ‘वीरता को सलाम’ कार्यक्रम अपने सेवानिवृत्त कर्मियों की सेवा को मान्यता देने और उनके निरंतर कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए सीआईएसएफ के समर्पण को प्रदर्शित करता है। इस मौके पर चंडीगढ़ स्थित पंजाब एवं हरियाणा सिविल सचिवालय की सीआईएसएफ इकाई के कर्मियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसी दौरान सीआईएसएफ के दिग्गजों ने इकाई कर्मियों के साथ अपने अनुभव साझा किए।

[ad_2]
चंडीगढ़ में CISF ने रिटायर्ड कर्मियों का किया सम्मान: वीरता सलाम कार्यक्रम आयोजित किया; 10 मार्च तक मनाया जाएगा स्थापना दिवस – Haryana News

World reacts to Trump-Zelensky Oval Office clash Today World News

World reacts to Trump-Zelensky Oval Office clash Today World News

कानून का उल्लंघन कर रहे रेस्तरां और दवाखानों को कर दिया जाएगा सील, सरकार का फैसला – India TV Hindi Politics & News

कानून का उल्लंघन कर रहे रेस्तरां और दवाखानों को कर दिया जाएगा सील, सरकार का फैसला – India TV Hindi Politics & News