in

चंडीगढ़ में सुबह अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर: 12 एकड़ सरकारी जमीन को कराएंगे कब्जामुक्त; भारी पुलिस बल, जेसीबी-एम्बुलेंस तैनात – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में सुबह अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर:  12 एकड़ सरकारी जमीन को कराएंगे कब्जामुक्त; भारी पुलिस बल, जेसीबी-एम्बुलेंस तैनात – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

जेसीबी कालोनी मे बने अवैध निर्माण को तोड़ते हुए।

चंडीगढ़ प्रशासन ने आज सुबह सेक्टर 53-54 की आदर्श कॉलोनी में किए गए अतिक्रमण पर कार्रवाई शुरू की। प्रशासन की टीम भारी पुलिस बल, बुलडोजर और एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंची। यहां पर लगभग 12 एकड़ सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने का अभियान चलाया जा

.

जानकारी अनुसार, गुरुवार सुबह के समय प्रशासन की टीम सेक्टर 54 फर्नीचर मार्केट में पहुंची, जहां तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू की गई। अधिकतर लोगों ने पहले ही अपना सामान हटा लिया था क्योंकि उन्हें प्रशासन की ओर से पहले ही चेतावनी दी जा चुकी थी। कुछ शरारती तत्वों ने खुद ही आग लगा दी, जिसके बाद पुलिस ने सभी ने पीछे हटाया। इस कार्रवाई से पहले कुछ लोग अपना सामान निकाल रहे थे।

चंडीगढ़ में अवैध कब्जों को ध्वस्त करने में लगी जेसीबी मशीन।

इस अभियान को लेकर उपायुक्त निशांत कुमार यादव की अगुआई में एक बैठक हुई थी, जिसमें पुलिस, नगर निगम, इंजीनियरिंग और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में अभियान की सभी जरूरी तैयारियों की समीक्षा की गई।

कुछ शरारती तत्वों ने आग लगा दी।

कुछ शरारती तत्वों ने आग लगा दी।

1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात

बैठक में एसएसपी ने भरोसा दिलाया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। साथ ही, पूरे इलाके में बैरिकेडिंग और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके।

कालोनी के चारों तरफ बनाया पुलिस ने घेरा।

कालोनी के चारों तरफ बनाया पुलिस ने घेरा।

पूरी तैयारी के साथ पहुंचे अधिकारी

JCB और एम्बुलेंस भी तैयार इंजीनियरिंग विभाग ने बताया कि JCB, डंपर और दूसरी भारी मशीनों की पूरी व्यवस्था कर ली गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मौके पर 6 एम्बुलेंस डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ तैनात रहेंगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। साफ-सफाई और स्वास्थ्य सेवाओं की भी पुख्ता व्यवस्था की गई है।

कालोनी को तोड़ती हुई प्रशासन की टीम।

कालोनी को तोड़ती हुई प्रशासन की टीम।

डीसी ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि वे आपसी तालमेल से काम करें और यह सुनिश्चित करें कि अभियान के दौरान जरूरी सेवाएं बाधित न हों। सभी को सुरक्षा नियमों और निर्देशों का पालन करना होगा।

कालोनी में पुलिस फोर्स तैनात।

कालोनी में पुलिस फोर्स तैनात।

अब अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं होगाडीसी निशांत कुमार यादव ने साफ शब्दों में कहा कि यह कार्रवाई सिर्फ जमीन खाली कराने के लिए नहीं है, बल्कि यह कानून का राज और शहर के नियोजित विकास की दिशा में एक जरूरी कदम है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि चंडीगढ़ में अब किसी भी तरह के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सभी अवैध बस्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कालोनी को तोड़ती हुई जेसीबी।

कालोनी को तोड़ती हुई जेसीबी।

[ad_2]
चंडीगढ़ में सुबह अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर: 12 एकड़ सरकारी जमीन को कराएंगे कब्जामुक्त; भारी पुलिस बल, जेसीबी-एम्बुलेंस तैनात – Chandigarh News

हरियाणा में होटल मालिक गिरफ्तार:  महिला कर्मी बोली- ‘माथा गर्म, हाथ-पैर ठंडे’ कहकर छूता, शराब पीकर कहता- मीठी चीजें पसंद, ‘बेबी’ कह बात करता – Ambala News Chandigarh News Updates

हरियाणा में होटल मालिक गिरफ्तार: महिला कर्मी बोली- ‘माथा गर्म, हाथ-पैर ठंडे’ कहकर छूता, शराब पीकर कहता- मीठी चीजें पसंद, ‘बेबी’ कह बात करता – Ambala News Chandigarh News Updates

सोनीपत: जियो फेंसिंग हाजिरी के खिलाफ स्वास्थ्य कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन Latest Sonipat News

सोनीपत: जियो फेंसिंग हाजिरी के खिलाफ स्वास्थ्य कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन Latest Sonipat News