in

गर्मी में आग का गोला बन सकता है आपका Laptop! इस्तेमाल करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान Today Tech News

गर्मी में आग का गोला बन सकता है आपका Laptop! इस्तेमाल करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान Today Tech News

[ad_1]

जानकारी के लिए बता दें कि गर्मी के कारण अगर लैपटॉप का कूलिंग सिस्टम सही ढंग से काम न करे या उसमें लगे फैन में कोई खराबी हो तो यह सीधा डिवाइस की परफॉर्मेंस पर असर डालता है.

#
ऐसे में सिस्टम धीरे-धीरे गर्म होता जाता है और जब तापमान ज्यादा बढ़ जाता है तो उससे डिवाइस के ब्लास्ट होने का भी खतरा होता है. कई बार यूज़र को संकेत मिलते हैं कि लैपटॉप ज़रूरत से ज्यादा गर्म हो रहा है लेकिन इन संकेतों को नजरअंदाज कर देना महंगा पड़ सकता है.

ऐसे में सिस्टम धीरे-धीरे गर्म होता जाता है और जब तापमान ज्यादा बढ़ जाता है तो उससे डिवाइस के ब्लास्ट होने का भी खतरा होता है. कई बार यूज़र को संकेत मिलते हैं कि लैपटॉप ज़रूरत से ज्यादा गर्म हो रहा है लेकिन इन संकेतों को नजरअंदाज कर देना महंगा पड़ सकता है.

इसके अलावा अक्सर देखा गया है कि लोग लैपटॉप को गोद में या बेड पर रखकर इस्तेमाल करते हैं. इससे उसके वेंट्स ब्लॉक हो जाते हैं और गर्म हवा बाहर नहीं निकल पाती. ऐसे में हीट सिस्टम के अंदर ही फंस जाती है और ओवरहीटिंग की स्थिति बनती है. बेहतर होगा कि लैपटॉप को किसी समतल और ठंडी सतह पर रखें.

इसके अलावा अक्सर देखा गया है कि लोग लैपटॉप को गोद में या बेड पर रखकर इस्तेमाल करते हैं. इससे उसके वेंट्स ब्लॉक हो जाते हैं और गर्म हवा बाहर नहीं निकल पाती. ऐसे में हीट सिस्टम के अंदर ही फंस जाती है और ओवरहीटिंग की स्थिति बनती है. बेहतर होगा कि लैपटॉप को किसी समतल और ठंडी सतह पर रखें.

इसके अलावा, सालों तक इस्तेमाल किए जाने वाले लैपटॉप के पोर्ट्स और वेंट्स में धूल-मिट्टी जम जाती है जिससे एयरफ्लो रुक जाता है. इसलिए गर्मियों की शुरुआत में ही लैपटॉप की सफाई किसी अच्छे सर्विस सेंटर पर जरूर करवा लेनी चाहिए जिससे आगे आपके डिवाइस में कोई समस्या न हो.

इसके अलावा, सालों तक इस्तेमाल किए जाने वाले लैपटॉप के पोर्ट्स और वेंट्स में धूल-मिट्टी जम जाती है जिससे एयरफ्लो रुक जाता है. इसलिए गर्मियों की शुरुआत में ही लैपटॉप की सफाई किसी अच्छे सर्विस सेंटर पर जरूर करवा लेनी चाहिए जिससे आगे आपके डिवाइस में कोई समस्या न हो.

सस्ता और लोकल चार्जर इस्तेमाल करना भी कई बार आपके लैपटॉप को नुकसान पहुंचा सकता है. जब ओरिजिनल चार्जर खराब हो जाता है तो लोग जल्दबाज़ी में लोकल चार्जर खरीद लेते हैं जो अक्सर डिवाइस की वोल्टेज के अनुकूल नहीं होते. इससे सिस्टम में जरूरत से ज्यादा करंट आ सकता है जो ओवरहीटिंग और यहां तक कि आग लगने की वजह बन सकता है.

सस्ता और लोकल चार्जर इस्तेमाल करना भी कई बार आपके लैपटॉप को नुकसान पहुंचा सकता है. जब ओरिजिनल चार्जर खराब हो जाता है तो लोग जल्दबाज़ी में लोकल चार्जर खरीद लेते हैं जो अक्सर डिवाइस की वोल्टेज के अनुकूल नहीं होते. इससे सिस्टम में जरूरत से ज्यादा करंट आ सकता है जो ओवरहीटिंग और यहां तक कि आग लगने की वजह बन सकता है.

इसलिए गर्मियों में लैपटॉप के इस्तेमाल में सावधानी बरतना बहुत जरूरी है. ऐसे में सही रखरखाव और थोड़ी सी सतर्कता से आप न सिर्फ अपने डिवाइस की उम्र बढ़ा सकते हैं बल्कि इससे होने वाली दुर्घटनाओं से भी बच सकते हैं.

इसलिए गर्मियों में लैपटॉप के इस्तेमाल में सावधानी बरतना बहुत जरूरी है. ऐसे में सही रखरखाव और थोड़ी सी सतर्कता से आप न सिर्फ अपने डिवाइस की उम्र बढ़ा सकते हैं बल्कि इससे होने वाली दुर्घटनाओं से भी बच सकते हैं.

Published at : 06 Apr 2025 01:25 PM (IST)

Gadgets फोटो गैलरी

Gadgets वेब स्टोरीज

[ad_2]
गर्मी में आग का गोला बन सकता है आपका Laptop! इस्तेमाल करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

घर रोशन होते ही खुशी से झूम उठा किसान, अचानक मिला मैसेज, पढ़ते ही लगा सदमा, बोला-1 दिन का 78 लाख… Haryana News & Updates

घर रोशन होते ही खुशी से झूम उठा किसान, अचानक मिला मैसेज, पढ़ते ही लगा सदमा, बोला-1 दिन का 78 लाख… Haryana News & Updates

अमेरिका के साथ उलझे ईरान की बुरी हुई हालत, 10 लाख रियाल की कीमत अब बस 1 डॉलर Business News & Hub

अमेरिका के साथ उलझे ईरान की बुरी हुई हालत, 10 लाख रियाल की कीमत अब बस 1 डॉलर Business News & Hub