in

करनाल में मंडियों में तोला जा रहा ज्यादा गेहूं, भाकियू ने उठाई आवाज Latest Haryana News

करनाल में मंडियों में तोला जा रहा ज्यादा गेहूं, भाकियू ने उठाई आवाज Latest Haryana News

[ad_1]

#


करनाल की अनाज मंडियों में गेहूं की खरीद प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताओं का आरोप सामने आया है। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने दावा किया है कि मंडियों में किसानों के गेहूं के कट्टों में सरकार द्वारा तय मानकों से 500 से 700 ग्राम तक गेहूं अतिरिक्त तौला जा रहा है।

भाकियू प्रदेशाध्यक्ष रतन मान ने गुरुवार को इस संबंध में उपायुक्त से मुलाकात कर लिखित शिकायत सौंपी और मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की।

यूनियन की टीम ने करनाल की पांच और कुंजपुरा की दो दुकानों पर बिक चुके गेहूं के कट्टों का मौके पर तौल कर जांच की। जांच के दौरान भाकियू जिला चेयरमैन साहब सिंह बाजवा और प्रवक्ता सुरेंद्र सांगवान की अगुवाई में किसानों ने अपने स्तर पर डिजिटल कांटे की सहायता से वजन की पुष्टि की।

परिणाम चौंकाने वाले रहे
लगभग हर कट्टे में 500 से 700 ग्राम तक गेहूं ज्यादा तौला गया था, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। मौके पर ही मार्केट कमेटी के सुपरवाइजर को बुलाकर शिकायत दर्ज करवाई गई और तौल रजिस्टर की भी जांच की गई। भाकियू नेताओं का कहना है कि यह किसानों के हक पर सीधा हमला है और यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

[ad_2]
करनाल में मंडियों में तोला जा रहा ज्यादा गेहूं, भाकियू ने उठाई आवाज

सड़क हादसों में पीड़ितों की मदद के लिए प्रेरित करना ही गुड सेमेरिटन योजना का उद्देश्य : डीसी  Latest Haryana News

सड़क हादसों में पीड़ितों की मदद के लिए प्रेरित करना ही गुड सेमेरिटन योजना का उद्देश्य : डीसी Latest Haryana News

Karnal News: धूल भरी पथरीली डगर से आज गुजरेगी साइक्लोथॉन Latest Haryana News

Karnal News: धूल भरी पथरीली डगर से आज गुजरेगी साइक्लोथॉन Latest Haryana News