in

एशियन शॉट बॉल में स्वर्ण जीतकर लौटी; सोनीपत पहुंचने पर वंदना सांगवान व तन्नू कुंडू का हुआ स्वागत Latest Sonipat News

एशियन शॉट बॉल में स्वर्ण जीतकर लौटी; सोनीपत पहुंचने पर वंदना सांगवान व तन्नू कुंडू का हुआ स्वागत Latest Sonipat News


नेपाल में आयोजित महिला एशियन गोल शॉट बॉल चैंपियनशिप में भारतीय लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया। इस ऐतिहासिक जीत में सोनीपत जिले की बेटियों वंदना सांगवान और तन्नू कुंडू का अहम योगदान रहा।

स्वर्ण पदक जीतकर दोनों खिलाड़ी जब सोनीपत पहुंचीं तो खेल प्रेमियों और ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। गोहाना से गांव बुटाना तक ढोल-नगाड़ों के साथ विजय जुलूस निकाला गया। गांव बुटाना पहुंचते ही खिलाड़ियों पर फूल बरसाए गए और लोगों ने गर्व के साथ उनका अभिनंदन किया।

स्वागत समारोह में वंदना सांगवान और तन्नू कुंडू ने कहा कि उनका अगला लक्ष्य देश के लिए ओलंपिक में पदक जीतना है। उन्होंने बताया कि इस सपने को साकार करने के लिए वह दिन-रात कड़ी मेहनत कर रही हैं और खूब पसीना बहा रही हैं। दोनों खिलाड़ियों ने कोच, परिवार और खेल प्रेमियों के सहयोग के लिए आभार जताया।

इस मौके पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी, ग्रामीण और युवा खिलाड़ी मौजूद रहे। सभी ने बेटियों की उपलब्धि को जिले और प्रदेश के लिए गौरव बताया और भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की। समारोह में खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वंदना और तन्नू जैसी बेटियां आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं।

एशियन शॉट बॉल में स्वर्ण जीतकर लौटी; सोनीपत पहुंचने पर वंदना सांगवान व तन्नू कुंडू का हुआ स्वागत

प्रदेश के सात हजार परिवारों को जल्द  मिलेंगे 100-100 गज के प्लाट : नायब सैनी Latest Haryana News

प्रदेश के सात हजार परिवारों को जल्द मिलेंगे 100-100 गज के प्लाट : नायब सैनी Latest Haryana News

Gurugram News: गुरुग्राम नहर की सफाई में सिक्के और विश्वकर्मा की मूर्तियां मिलीं  Latest Haryana News

Gurugram News: गुरुग्राम नहर की सफाई में सिक्के और विश्वकर्मा की मूर्तियां मिलीं Latest Haryana News