in

आतंकी तहव्वुर राणा को कोर्ट में पेश किया गया, NIA ने मांगी 20 दिन की कस्टडी – India TV Hindi Politics & News

आतंकी तहव्वुर राणा को कोर्ट में पेश किया गया, NIA ने मांगी 20 दिन की कस्टडी – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE
आतंकी तहव्वुर राणा की कोर्ट में पेशी।

मुंबई में साल 2008 में हुए 26/11 आतंकी हमलों के आरोपी आतंकी तहव्वुर राणा को गुरुवार को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित कर लिया गया है। तहव्वुर राणा को विशेष विमान से दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लाया गया जिसके बाद NIA ने उसे औपचारिक तौर पर गिरफ्तार लिया। तहव्वुर राणा को गुरुवार की रात दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। यहां NIA ने कोर्ट से तहव्वुर राणा की 20 दिनों की कस्टडी मांगी।

कड़ी सुरक्षा में कोर्ट लाया गया तहव्वुर 

भारत में विमान के लैंड करने के बाद तहव्वुर राणा को कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट से पटियाला हाउस कोर्ट लाया गया। स्पेशल NIA जज चंद्रजीत सिंह की कोर्ट में उसकी पेशी हुई। कोर्ट के बंद कमरे में इन कैमरा प्रोसीडिंग हुई। तहव्वुर राणा को अदालत में लीगल सर्विस अथॉरिटी से मुहैया कराया गया। उसके वकील और NIA की लीगल टीम के अलावा जज और उनके स्टाफ अदालत में मौजूद थे।

कोर्ट में इन वकीलों ने रखीं दलीलें

दिल्ली की कोर्ट में वरिष्ठ वकील दयान कृष्णन और विशेष सरकारी अभियोजक नरेन्द्र मान ने एनआईए का प्रतिनिधित्व किया। वहीं, दिल्ली लीगल सर्विसेज अथॉरिटी के वकील पीयूष सचदेवा ने कोर्ट में तहव्वुर राणा का प्रतिनिधित्व किया। जज को पूरे केस की जानकारी दी गई और राणा के मेडिकल की भी जानकारी दी गयी है। अब तहव्वुर राणा को पूछताछ के लिए NIA हेडक्वार्टर ले जाया जाएगा।

तहव्वुर राणा के बारे में जानिए

तहव्वुर हुसैन राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागिरक है। वह अमेरिका के शिकागो का नागरिक भी रह चुका है। राणा 26 नवंबर 2008 को मुंबई में किए गए हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक डेविड कोलमैन हेडली का करीबी था। तहव्वुर राणा ने इससे पहले करीब 10 साल तक पाकिस्तानी सेना में डॉक्टर के पद पर काम किया है। इसके बाद वह नौकरी छोड़कर भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में शामिल हो गया। तहव्वुर राणा ने मुंबई पर हमला करने के लिए पाकिस्तानी आतंकियों की न सिर्फ मदद की, बल्कि इस पूरी प्लानिंग का हिस्सा रहा।

#

ये भी पढे़ं- आतंकी तहव्वुर राणा के पक्ष में केस कौन लड़ेगा? सामने आ गया वकील का नाम

भारत आने के बाद तहव्वुर राणा की पहली तस्वीर, NIA ने किया गिरफ्तार

Latest India News



[ad_2]
आतंकी तहव्वुर राणा को कोर्ट में पेश किया गया, NIA ने मांगी 20 दिन की कस्टडी – India TV Hindi

2025 हीरो पैशन प्लस भारत में लॉन्च, कीमत ₹81,651:  कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ अपडेटेड OBD2B इंजन, होंडा शाइन 100 से मुकाबला Today Tech News

2025 हीरो पैशन प्लस भारत में लॉन्च, कीमत ₹81,651: कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ अपडेटेड OBD2B इंजन, होंडा शाइन 100 से मुकाबला Today Tech News

Bangladesh will not face any problems due to cancellation of transshipment facilities by India: Commerce Adviser Today World News

Bangladesh will not face any problems due to cancellation of transshipment facilities by India: Commerce Adviser Today World News