in

अविका गौर ने 6 साल बड़े बॉयफ्रेंड से सगाई की: इंस्टाग्राम पर शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें, फैंस ने दी बधाई; सोशल एक्टिविस्ट हैं मिलिंद चंदवानी Latest Entertainment News

अविका गौर ने 6 साल बड़े बॉयफ्रेंड से सगाई की:  इंस्टाग्राम पर शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें, फैंस ने दी बधाई; सोशल एक्टिविस्ट हैं मिलिंद चंदवानी Latest Entertainment News

[ad_1]

8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

‘बालिका वधू’ फेम अविका गौर ने आखिरकार अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से सगाई कर ली है। सगाई की तस्वीरें एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। इसके बाद से ही उनके दोस्तों और फैंस की ओर से उन्हें ढेरों बधाइयां मिल रही हैं।

अविका गौर ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘उसने पूछा, मैं मुस्कुराई, मैं रोई। और फिर जोर से चिल्ला पड़ी। मैं पूरी तरह से फिल्मी हूं। लेकिन वह शांत है। मैं नखरे करती हूं और वह उसे उठाता है। हम दोनों एक-दूसरे के लिए बने हैं। जब उसने पूछा, तो मैं भावुक हो गई और हां कह दिया। सच्चा प्यार परफेक्ट नहीं होता, लेकिन यह जादुई होता है।’

दोस्तों और फैंस ने दी बधाई

इस पोस्ट पर रिद्धिमा पंडित, आशका गोरड़िया, सायंतनी घोष, मानसी श्रीवास्तव, अनूप सोनी, आर्यमन सेठ, समेत एक्ट्रेस के कई फैंस ने भी दोनों को सगाई की बधाई दी है।

कौन हैं मिलिंद चंदवानी

मिलिंद चंदवानी ‘रोडीज’ के एक्स-कंटेस्टेंट रह चुके हैं और एक सोशल एक्टिविस्ट भी हैं। अविका ने 2020 में कोरोना काल के दौरान मिलिंद के साथ अपना रिश्ता ऑफिशियल किया था। मिलिंद, अविका से 6 साल बड़े हैं।

साउथ फिल्मों में भी किया काम

अविका ने 2008 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टेलीविजन सीरियल ‘बालिका वधु’ से की थी जिसके लिए उन्हें उन्हें बेहद लोकप्रियता मिली।

इसके बाद वह ‘ससुराल सिमर का’, ‘लाडो: वीरपुर की मर्दानी’ और नॉन फिक्शन शो जैसे ‘झलक दिखला जा(सीजन 5)’, ‘बॉक्स क्रिकेट लीग (सीजन 2)’, ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 9’ में नजर आ चुकी हैं। 2013 में अविका ने फिल्मों का रुख भी किया। वह तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
अविका गौर ने 6 साल बड़े बॉयफ्रेंड से सगाई की: इंस्टाग्राम पर शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें, फैंस ने दी बधाई; सोशल एक्टिविस्ट हैं मिलिंद चंदवानी

क्या IPO लाने की तैयारी में है Meesho? कंपनी ने बदल दिया अपना नाम, इतना पैसा जुटाने का है इरादा Business News & Hub

क्या IPO लाने की तैयारी में है Meesho? कंपनी ने बदल दिया अपना नाम, इतना पैसा जुटाने का है इरादा Business News & Hub

सोनम रघुवंशी केस में राज कुशवाहा को फंसाया जा रहा है? ‘भाई-बहन’ के दावे पर एक्टर ने कही ये बात Latest Entertainment News

सोनम रघुवंशी केस में राज कुशवाहा को फंसाया जा रहा है? ‘भाई-बहन’ के दावे पर एक्टर ने कही ये बात Latest Entertainment News