[ad_1]
अगर आप भी हर दिन ढेर सारे ईमेल्स पढ़कर परेशान हो जाते हैं, तो अब राहत की खबर है. Google ने अपने Gmail मोबाइल ऐप में एक नया AI फीचर जोड़ दिया है, जो लंबे ईमेल थ्रेड्स का सारांश खुद-ब-खुद बना देगा. इसका मतलब ये कि अब आपको पूरा ईमेल पढ़ने की ज़रूरत नहीं होगी, बल्कि ऊपर ही उसका संक्षेप मिल जाएगा.

क्या है ये नया फीचर?
यह नया टूल Google के Gemini AI पर आधारित है, जो खुद यह तय कर लेता है कि किस ईमेल थ्रेड का सारांश बनाना जरूरी है. इसके बाद वह खुद ही उस बातचीत का निचोड़ तैयार करता है और आपको ईमेल के सबसे ऊपर दिखा देता है. पहले यूजर्स को “Summarize this email” पर टैप करना पड़ता था, लेकिन अब यह सब अपने आप हो जाएगा. इतना ही नहीं, अगर ईमेल थ्रेड में नए जवाब आते हैं, तो समरी भी अपने आप अपडेट होती रहेगी.
किन यूजर्स को मिलेगा फायदा?
फिलहाल यह सुविधा सिर्फ अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है और Google Workspace के पेड (भुगतान करने वाले) यूजर्स के लिए ही शुरू की गई है. सामान्य Gmail यूजर्स को अभी इसके लिए थोड़ा इंतज़ार करना पड़ सकता है.
अगर नहीं चाहिए AI समरी?
जिन्हें यह AI समरी सुविधा पसंद नहीं आ रही, वे Gmail की सेटिंग्स में जाकर “Smart Features” को बंद कर सकते हैं. हालांकि ध्यान दें कि इससे Gmail की दूसरी स्मार्ट सेवाएं जैसे स्मार्ट रिप्लाई और रिमाइंडर भी बंद हो सकते हैं.
समय की बचत और बेहतर अनुभव

Google का ये कदम उन लोगों के लिए खासतौर पर फायदेमंद साबित हो सकता है, जिन्हें रोज़ाना सैकड़ों मेल्स से जूझना पड़ता है. अब एक क्लिक में ईमेल का सार समझ में आ जाएगा, जिससे समय की बचत होगी और जरूरी जानकारी जल्दी मिल सकेगी.
आगे और भी AI टूल्स की उम्मीद
Google ने यह भी इशारा दिया है कि भविष्य में Gmail में और AI आधारित सुविधाएं जोड़ी जा सकती हैं. जैसे मेल के जवाब खुद टाइप करने की सुविधा, मेल की भाषा को और बेहतर बनाना, या ऑटो-ड्राफ्टिंग जैसे फीचर्स शामिल हो सकते हैं.
आपकी प्राइवेसी है सुरक्षित
Google ने साफ किया है कि यह AI फीचर यूजर के डेटा को पूरी तरह लोकल और सुरक्षित तरीके से प्रोसेस करता है. आपकी मेल किसी बाहरी सिस्टम में नहीं जाती और डेटा का गलत इस्तेमाल नहीं होता.
अब Gmail का इस्तेमाल पहले से कहीं ज्यादा आसान और स्मार्ट होने जा रहा है. अगर आप बार-बार लंबी मेल पढ़कर थक चुके हैं, तो Google का यह AI फीचर आपकी बड़ी मदद कर सकता है.
[ad_2]
अब Gmail में लंबी ईमेल पढ़ने की झंझट खत्म, Google ने जोड़ा स्मार्ट AI फीचर