<p>Zakir Khan एक Famous Stand Up Comedian और Poet है जो लेकर आ रहे हैं एक नया Show जिसका नाम है ‘Aapka Apna Zakir’ . Zakir Khan ने एक Interview में बताया कि वो ये Show लेकर आ रहे हैं जिसमें लोगों को बेहद मजा आने वाला है. उन्होंने कहा कि ये Show 1 घंटे का होगा और इस Show का नाम उनके नाम से ही शुरू हुआ है जो उनकी Personality को Describe करेगा. अगर लोगों को ये Show पसंद आता है तो समझेंगे कि लोग Zakir Khan को पसंद कर रहे हैं.Zakir Khan ने उम्मीद जताई कि लोग इस Show को भरपूर प्यार देंगे .क्या मिलेगा Zakir Khan के इस Show में Comedy का तड़का या होगी Shayri की भरमार ?</p>
Zakir Khan के Show ‘Aapka Apna Zakir’ के पीछे की क्या है कहानी?
in entreatment