in

YSRCP के बड़े नेता ने लिया राजनीति से संन्यास, छोड़ेंगे सांसदी – India TV Hindi Politics & News

YSRCP के बड़े नेता ने लिया राजनीति से संन्यास, छोड़ेंगे सांसदी – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : X@VSREDDY_MP
राज्यसभा सांसद विजय साईं रेड्डी

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआरसीपी को बड़ा झटका लगा है। वाईएसआरसीपी के प्रमुख नेता माने जाने वाले विजय साईं रेड्डी ने राजनीति से संन्यास ले लिया है। वह शनिवार को राज्यसभा की अपनी सदस्यता से इस्तीफ़ा देने जा रहे है। अपने एक्स हैंडल पर उन्होंने लिखा है कि किसी दबाव में ये फ़ैसला नहीं लिया है। ना ही वो किसी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। 

अब खेती करेंगे विजय साईं रेड्डी  

उन्होंने कहा कि मेरा इस्तीफा किसी पद या लाभ प्राप्ति के लिए नहीं है। यह निर्णय पूरी तरह से व्यक्तिगत है। मुझ पर कोई दबाव, जबरदस्ती या अनुचित प्रभाव नहीं है। विजय साईं रेड्डी ने कहा कि भविष्य में मेरा फोकस खेती पर रहेगा। 

जगन मोहन रेड्डी परिवार के प्रति आभार जताया

राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा करने के दौरान विजय साईं रेड्डी ने एक्स हैंडल पर कहा कि मैं हमेशा वाईएस परिवार का ऋणी रहूंगा, जिन्होंने चार दशकों और तीन पीढ़ियों तक मेरा समर्थन किया है। मुझे दो बार राज्यसभा सदस्य के रूप में सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं हमेशा वाईएस जगन मोहन रेड्डी का आभारी रहूंगा और विशेष रूप से भरतम्मा गारू का, जिन्होंने मुझे राजनीतिक क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में मदद की। मैं भगवान से जगन गारू को अच्छे स्वास्थ्य, अपार सफलता, चिरस्थायी खुशी और उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद देने की प्रार्थना करता हूं।

राज्यसभा में वाईएसआरसीपी संसदीय दल के नेता हैं विजय साईं रेड्डी

बता दें कि विजय साईं रेड्डी राज्यसभा में वाईएसआरसीपी संसदीय दल के नेता हैं। वह वाईएसआरसीपी के राष्ट्रीय महासचिव भी हैं। उन्होंने एक्स हैंडल पर कहा कि मैं ईमानदारी से और बिना किसी दबाव के राज्य के हित के लिए काम किया है। मैंने सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखने और राज्य को अधिकतम लाभ दिलाने के लिए केंद्र और राज्य के बीच एक सेतु के रूप में काम किया है।

पीएम मोदी समेत कई नेताओं को भी कहा शुक्रिया

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जी को मेरा हार्दिक आभार और हार्दिक धन्यवाद, जिनके पिछले नौ वर्षों के दौरान विकास में सहयोग दिया है। टीडीपी के साथ मेरे राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन चंद्रबाबू और उनके परिवार के साथ कोई व्यक्तिगत मुद्दे नहीं हैं। पवन कल्याण के साथ मेरी दोस्ती हमेशा के लिए है। मैं अपने राज्य के लोगों, अपने दोस्तों, सहकर्मियों, पार्टी कार्यकर्ताओं और उन सभी लोगों को दिल से धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मेरी लंबी राजनीतिक यात्रा में मेरा समर्थन किया है। मैं आपमें से प्रत्येक का आभारी हूं। 

Latest India News



[ad_2]
YSRCP के बड़े नेता ने लिया राजनीति से संन्यास, छोड़ेंगे सांसदी – India TV Hindi

क्या जानबूझकर दिल्ली चुनाव में कांग्रेस कर रही सुस्त प्रचार? बड़े चेहरे गायब Politics & News

क्या जानबूझकर दिल्ली चुनाव में कांग्रेस कर रही सुस्त प्रचार? बड़े चेहरे गायब Politics & News

दलाई लामा के चीन को लेकर बड़े खुलासे:  2019 तक चीनी नेताओं से था गोपनीय संपर्क, 11 मार्च को प्रकाशित करेंगे नई किताब – Dharamshala News Today World News

दलाई लामा के चीन को लेकर बड़े खुलासे: 2019 तक चीनी नेताओं से था गोपनीय संपर्क, 11 मार्च को प्रकाशित करेंगे नई किताब – Dharamshala News Today World News