in

Yrkkh Update : पापा की फोटों देख टूट गया नन्हें दक्ष का सब्र, अरमान खुद को क्यों मानता है दोषी? Latest Entertainment News

Yrkkh Update : पापा की फोटों देख टूट गया नन्हें दक्ष का सब्र, अरमान खुद को क्यों मानता है दोषी? Latest Entertainment News

[ad_1]

नई दिल्ली : कल के एपिसोड की शुरुआत होती है रूही की उस तकलीफ से, जिसे वो खुद शब्दों में नहीं बयां कर पा रही. वो अभिरा को शुक्रिया कहती है कि उसने उसके कमरे से कपड़े लाकर दिए, क्योंकि अब उस कमरे में रहना उसके लिए किसी सजा से कम नहीं. रोहित की यादें हर कोने से झांकती हैं. अभिरा समझदारी से कहती है कि वो उसके कमरे में कुछ दिनों के लिए आकर रह सकती है. रूही डॉक्टर के पास जाने के नाम पर भी सहम जाती है, और कहती है कि वो अब चमकीले कपड़े नहीं पहन सकती, क्योंकि वो उसे रोहित की याद दिलाते हैं. अभिरा उसे कहती है कि जो भी पहनने में ठीक लगे, वही पहने- कोई दबाव नहीं है. रूही फिर उससे एक ड्रेस मांगती है पहनने के लिए, जो अभिरा के दिल को छू जाता है.

बाहर एक डिलीवरी बॉय से कियारा को पता चलता है कि अभीर किसी से छुपकर मिल रहा है. उसका शक सीधा जाता है चारु पर. वहीं दूसरी ओर, अभिरा को ये जानकारी मिलती है कि माधव नौकरी से इस्तीफा देने की सोच रहे हैं. विद्या उन्हें रोकने की कोशिश करती है, कहती है कि बस थोड़ी और हिम्मत रखें.

दक्ष को पापा की कमी

एक तरफ दक्ष अंदर से टूटता जा रहा है. उसे देखकर अभिरा को महसूस होता है कि उसे अपने पापा की कमी बुरी तरह सता रही है. वो अरमान से कहती है कि उसे दक्ष के पास जाना चाहिए. अरमान खुद भी रोहित की कमी से जूझ रहा है और अपने अंदर गिल्ट महसूस कर रहा है. अभिरा चुपचाप सबके बीच एक पुल बनने की कोशिश कर रही है- जिसे सब जोड़े रख सके.

घर में चारु, कियारा, आर्यन और क्रिश रोहित की पसंदीदा फिल्म की बातें करते हैं, लेकिन वो बातें बहस में बदलने लगती हैं. तभी विद्या और माधव उन्हें शांत कराते हैं और याद दिलाते हैं कि रोहित हर किसी के दिल में है. सब मिलकर तय करते हैं कि वो एक साथ बैठकर वो फिल्म देखेंगे- एक छोटी सी श्रद्धांजलि के रूप में.

चारु और अभीर- कियारा के मन में उठते सवाल

कियारा अब भी चारु और अभीर की बातों को लेकर डावांडोल है. उसे वो दिन याद आता है जब उसने अभीर को चारु को घर छोड़ते देखा था. उसे लगा था कि दोनों का कोई संपर्क नहीं, लेकिन बाद में पता चलता है कि अभीर ने चारु को मैसेज किया था कि वो अंदर इसलिए नहीं आया क्योंकि रूही घर में थी. चारु ने भी जवाब में यही लिखा था कि वो समझती है. कियारा खुद को समझाती है कि चारु ऐसा कुछ नहीं कर सकती.

अरमान की बेचैनी और अभिरा की शांति

अरमान, शिवानी के घर जाकर भी खुद से भाग नहीं पाता. अंदर ही अंदर घुट रहा होता है. अभिरा उसे ढूंढ़ते हुए वहां पहुंचती है और कहती है कि थोड़ा सांस ले, थोड़ा खुद को समय दे. अरमान टूटकर कहता है कि उसे लगता है कि वो सब कुछ हार गया है. अभिरा उसे दिलासा देती है कि वक्त लगेगा, लेकिन सब कुछ धीरे-धीरे ठीक हो जाएगा.

तभी रूही का फोन आता है. वो रोती है और कहती है कि वो बहुत सेल्फिश हो गई थी. उसने सिर्फ अपने दुख के बारे में सोचा, बच्चे के बारे में नहीं. वो अभिरा और अरमान से डॉक्टर के पास ले चलने की गुजारिश करती है. रात काफी हो चुकी है, और अपॉइंटमेंट मिलना मुश्किल है। रूही घबरा जाती है, सोचती है कि कहीं बच्चे को कुछ हो न जाए. वहीं अभिरा खुद से सवाल करती है कि क्या उसने रूही को सरोगेसी के लिए बहुत प्रेशर किया था? लेकिन रूही खुद को याद दिलाती है कि ये उसका खुद का फैसला था और अब उसे संभलना होगा.

दक्ष और फोटों में छुपी तन्हाई

एपिसोड का अंत होता है दक्ष के उस सीन से, जहां वो रोहित की फोटों को देखकर चुपचाप रो रहा होता है. अरमान और अभिरा उसे देख रहे होते हैं और खुद भी आंखें नम कर लेते हैं. पूरा परिवार जैसे बिखर कर भी जुड़ने की कोशिश कर रहा है.

[ad_2]
Yrkkh Update : पापा की फोटों देख टूट गया नन्हें दक्ष का सब्र, अरमान खुद को क्यों मानता है दोषी?

Mahendragarh-Narnaul News: शिविर में 180 रोगियों की मुफ्त जांच की  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: शिविर में 180 रोगियों की मुफ्त जांच की haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: सिहमा और खामपुरा गाव को किया नशामुक्त घोषित  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: सिहमा और खामपुरा गाव को किया नशामुक्त घोषित haryanacircle.com