in

YRKKH Spoiler: अरमान और अभिरा की डेट नाइट बर्बाद करेगी रूही, रोहित के सामने दिखाएगी ड्रामा, शो में आएगा नया मोड़ Latest Entertainment News

[ad_1]

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: समृद्धि शुक्ला, रोहित पुरोहित और रोमित राज का शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ अपनी कहानी से फैंस का दिल जीत रहा है. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के मौजूदा एपिसोड में रूही और रोहित अपनी शादी को एक और मौका देने का फैसला करते हैं. लेकिन, रूही के असली इरादे हर कोई नहीं जानता. जबकि अरमान और अभिरा एक साथ अपने रोमांटिक समय को एंजॉय करते हैं. कावेरी, विद्या और पोद्दार परिवार के सभी सदस्य अरमान-अभिरा और रूही-रोहित को एक साथ खुश देखकर खुश हैं.

अरमान और अभिरा की डेट नाइट बर्बाद करेगी रूही

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आज के एपिसोड में रूही पोद्दार परिवार में लौट आती है और अरमान से जुड़े रहने के लिए रोहित के साथ अपने रिश्ते को मजबूत बनाने का प्लान बनाती है. रूही रोहित से कहती है कि पहले वह उसके प्यार को नहीं समझती थी, लेकिन अब वह जानती है कि वह उसके लिए कितना खास है. रोहित उसे स्वीकार नहीं करता है और उससे कहता है कि चाहे कुछ भी हो जाए, वह उसकी जिंदगी में वापस नहीं आ सकती क्योंकि उसे अब उस पर भरोसा नहीं है. वह उससे कहता है कि वह जानता है कि वह अरमान के लिए वापस आई है. 


अभिरा भी रूही के इरादों पर शक करती है और अरमान को बताती है कि पहले रूही रोहित के पास वापस नहीं जाना चाहती थी. अभिरा कहती है कि अब अचानक रूही रोहित के साथ रिश्ते सही करना चाहती है. वह अरमान से कहती है कि उन्हें रूही से सावधान रहना होगा. अरमान अभिरा से वादा करता है कि रूही उनके बीच नहीं आएगी. खैर अब देखना होगा कि अभिरा पोद्दार परिवार के सामने रूही की साजिश कैसे सामने लाएगी? 

शो में आएगा नया मोड़

दरअसल रूही को रोहित में कोई दिलचस्पी नहीं है और वह अरमान-अभिरा को अलग करने का प्लान बना रही है. वह आने वाले एपिसोड में वैंप बन जाएगी और अरमान-अभिरा के लिए समस्याएं पैदा करेगी. साथ ही रूही रोहित के करीब जाने की कोशिश करेगी. कावेरी खुश होगी क्योंकि आखिरकार रोहित का घर बस गया. अब देखना होगा कि क्या अभिरा अरमान और उसका परिवार रूही से बच पाएगा? 

 

यह भी पढ़ें:  शादी के 6 महीने बाद ही दूसरे हनीमून से लौटी इस एक्ट्रेस ने सुनाई गुड न्यूज? बोलीं- ‘आपको 15 दिन में खुशखबरी…’



[ad_2]
YRKKH Spoiler: अरमान और अभिरा की डेट नाइट बर्बाद करेगी रूही, रोहित के सामने दिखाएगी ड्रामा, शो में आएगा नया मोड़

करण मेहरा को सता रही ऑनस्क्रीन पत्नी की चिंता, कैंसर से जूझ रहीं हिना खान को.. Latest Entertainment News

बांग्लादेश में भीड़ ने प्रोड्यूसर को पीट-पीटकर मार डाला:सुपरस्टार बेटे की भी हत्या, बंगाली सिनेमा में प्रोड्यूस कर रहे थे 10 फिल्में Today World News

बांग्लादेश में भीड़ ने प्रोड्यूसर को पीट-पीटकर मार डाला:सुपरस्टार बेटे की भी हत्या, बंगाली सिनेमा में प्रोड्यूस कर रहे थे 10 फिल्में Today World News