[ad_1]
Last Updated:
Yrkkh 5 June Written Update 2025 : 5 जून के एपिसोड में अभिरा अंशुमन के बदले व्यवहार से हैरान दिखेगी लेकिन वो सिर्फ उसका खाना पसंद करने की बात कहेगा. वहीं गीतांजली की मदद करते हुए अरमान उसे मां का दर्जा देने लगा…और पढ़ें
अभिरा हुई नाराज…(फोटो साभार- hotstar)
हाइलाइट्स
- अंशुमन के व्यवहार से अभिरा हैरान
- अरमान ने गीतांजली को मां का दर्जा दिया
- अभिरा ने बिजली विभाग के घोटाले का खुलासा किया
Yrkkh 5 June Written Update 2025 : स्टार प्लस का फेमस शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (yeh Rishta kya kehlata hai) अब नए मोड़ पर पहुंच चुका है. हर किरदार की जिंदगी में नई दिशा बन रही है. जहां एक तरफ गीतांजली और अरमान के रिश्ते में नजदीकियां बढ़ रही हैं, वहीं दूसरी ओर अभिरा को अंशुमन से एक नया साथ मिल रहा है. 5 जून के एपिसोड में कई दिलचस्प मोड़ दिखाए गए हैं, आइए जानते हैं क्या हुआ है खास.
डांस प्रैक्टिस में झलका दर्द
गीतांजली डांस प्रैक्टिस के दौरान थक कर चूर हो जाती है. तभी अरमान उसकी मदद के लिए बाम लाता है और उसे दही-चीनी खिलाता है, जिससे यह साफ होता है कि वो अब गीतांजली को मायरा की मां के तौर पर अपनाने लगा है.
अभिरा का धमाकेदार एक्शन
अगले दिन अभिरा बिजली विभाग के घोटाले की पोल खोल देती है. वो वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देती है, जिससे अधिकारी डर जाते हैं और सारे गलत बिल कैंसल कर देते हैं.
गीतांजली और मायरा की डांस प्रैक्टिस के दौरान मायरा गिर जाती है. मुकाबले का तीसरा राउंड उदयपुर में होगा. पहले तो अरमान मना करता है, लेकिन बेटी के लिए वो फिर से उदयपुर लौटने को तैयार हो जाता है.
[ad_2]
Yrkkh 5 June : अंशुमन पर क्यों भड़क उठी अभिरा, कावेरी ने कह दिया परफेक्ट पति, विद्या ने ये कहकर कर दिया इंकार