[ad_1]
Last Updated:
Yrkkh 24 June Written Update 2025 : कल के ये रिश्ता क्या कहलाता है के एपिसोड में सात साल बाद अरमान की वापसी से घर में भूचाल आ जाता है. विद्या उससे मिलने को तड़पती है पर कावेरी रास्ता रोकती है. अभिरा की भावनाएं …और पढ़ें
अरमान की वापसी….(फोटो साभार- hotstar)
हाइलाइट्स
- अरमान की वापसी
- कावेरी ने रोका रास्ता
- अभिरा ने कावेरी से की रिक्वेस्ट
Yrkkh 24 June Written Update 2025 : ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh rishta kya kehlata hai) के कल के एपिसोड की शुरुआत एक ओर जहां अरमान की वापसी ने घर में हलचल मचा दी है, वहीं विद्या अपने बेटे से मिलने को बेचैन है. लेकिन कावेरी अब भी अपने दिल का दरवाजा बंद किए बैठी है. वे साफ कह देती है कि अरमान अब उनका बेटा नहीं रहा- उसने सात साल पहले जो किया, उसकी माफी नहीं.
विद्या की आंखों में इंतजार
जब विद्या अरमान से पूछती है कि वो इतने साल क्यों नहीं लौटा, तो अरमान उससे एक सवाल करता है- क्या वो अब उसकी सर्जरी के लिए तैयार है? जाने से पहले वो मनीषा, मनोज और काजल से आशीर्वाद लेता है.
अरमान को मिलता है अतीत का जख्म
जब अरमान आखिरकार विद्या से पूछता है कि आखिर पिछले सात सालों में क्या हुआ, तो सच्चाई सामने आती है. संजय और कृष्ण ने मिलकर कावेरी से दस्तखत करवा लिए थे, जिससे घर और संपत्ति उनके हाथ से चली गई. ये सुनकर अरमान को एहसास होता है कि जिन रिश्तों को वो छोड़ गया था, उन्होंने कितनी तकलीफें सही.
[ad_2]
Yrkkh 24 june, 2025 : बरसों बाद अरमान की वापसी से मचा भूचाल, कावेरी ने रोका रास्ता