in

Yrkkh: सरोगेसी कॉन्ट्रैक्ट बना बड़ा सबूत! संजय का मास्टरप्लान खोलेगा रूही, अरमान और अभिरा की पोल! Latest Entertainment News

Yrkkh: सरोगेसी कॉन्ट्रैक्ट बना बड़ा सबूत! संजय का मास्टरप्लान खोलेगा रूही, अरमान और अभिरा की पोल! Latest Entertainment News

[ad_1]

नई दिल्ली : टीवी के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) ने लोगों को लगातार चौंकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर इस शो में हर दिन नए-नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है.

बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि अभीर, चारू के साथ ट्रिप पर जाने का फैसला करता है. हालांकि, कियारा को लगता है कि अभीर ये सब उसी के लिए कर रहा है, जिससे उसकी उम्मीदें और बढ़ जाती हैं. दूसरी ओर, संजय को रूही और अभिरा पर शक होने लगता है, लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती. आने वाले एपिसोड में जबरदस्त मोड़ देखने को मिलेगा, जो लोगों को चौंका देगा.

अरमान और अभिरा का नया रूप, रूही की चालाकी

शो में आगे दिखाया जाएगा कि रूही और रोहित की पूजा मंदिर में होने वाली है, लेकिन रोहित किसी भी तरह से इस पूजा को टालने की कोशिश करेगा. इस बीच, अरमान और अभिरा बंजारा वेश में इस पूजा में शामिल होंगे. हालांकि, पूजा के दौरान दोनों को देखकर संजय को शक हो जाएगा.

रूही चालाकी से कलावा अभिरा को दे देगी, और धीरे-धीरे पूरी पूजा की रस्में अरमान और अभिरा ही निभाएंगे. ये बड़ा ट्विस्ट संजय के शक को और भी गहरा कर देगा.

अभीर और चारू का सच कियारा के सामने आएगा!

एक बड़ा मोड़ तब आएगा जब कियारा, चारू से पहले होटल रूम में पहुंच जाएगी. इसी दौरान, अभीर उसे चारू समझकर ‘आई लव यू’ कह देगा. कियारा ये सुनकर इतनी खुश हो जाएगी कि उसे गले लगा लेगी. लेकिन तभी चारू भी कमरे में आ जाएगी और ये सब देखकर चौंक जाएगी.

जैसे ही चारू गेट खोलेगी, सामने कियारा और अभीर को देख वो हैरान रह जाएगी. ये सीन कियारा, अभीर और चारू के रिश्ते में नई हलचल लाने वाला है.

संजय के हाथ लगेगा बड़ा सबूत

ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होंगे. शो में आगे दिखाया जाएगा कि अरमान और अभिरा, रूही और रोहित से बात कर रहे होंगे, तभी वहां संजय पहुंच जाएगा. वो चारों को साथ देखकर और भी ज्यादा शक करने लगेगा.

सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आएगा जब संजय के हाथ वो फाइल लग जाएगी, जिसमें सरोगेसी का कॉन्ट्रैक्ट होगा. अब संजय ये तय करेगा कि रूही, अरमान और अभिरा का सच मासा और बाकी परिवार के सामने लाकर रहेगा.

क्या संजय अपने इरादे में सफल होगा? क्या अरमान और अभिरा का सच सबके सामने आ जाएगा? जानने के लिए देखिए ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का आने वाला धमाकेदार एपिसोड!

[ad_2]
Yrkkh: सरोगेसी कॉन्ट्रैक्ट बना बड़ा सबूत! संजय का मास्टरप्लान खोलेगा रूही, अरमान और अभिरा की पोल!

Android Smartphone पर यह काम किया तो हो जाएगा बड़ा नुकसान, Google ने बताए खतरे Today Tech News

Android Smartphone पर यह काम किया तो हो जाएगा बड़ा नुकसान, Google ने बताए खतरे Today Tech News

क्या सच में दही खाना सभी के लिए फायदेमंद है? जानें क्या है सही जवाब Health Updates

क्या सच में दही खाना सभी के लिए फायदेमंद है? जानें क्या है सही जवाब Health Updates