in

Yrkkh: रूही की सरोगेसी का खेल! क्या अभिरा का फैसला बनेगा उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती? सुवर्णा की बातों से डरी अभिरा! Latest Entertainment News

Yrkkh: रूही की सरोगेसी का खेल! क्या अभिरा का फैसला बनेगा उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती? सुवर्णा की बातों से डरी अभिरा! Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

Yrkkh 22 March Written Update 2025: हॉस्पिटल में सुवर्णा को मिलते हैं अभिरा के सरोगेसी डॉक्यूमेंट! गुस्से में वो अभिरा से सवाल करती है. सच सामने आते ही सुवर्णा चेतावनी देती है- ये फैसला तुझे भारी पड़ेगा!क्या अभ…और पढ़ें

सरोगेसी का सच आया सामने!…(फोटो साभार- hotstar)

हाइलाइट्स

  • अभिरा और रूही सरोगेसी के लिए हॉस्पिटल पहुंचे.
  • सुवर्णा को हॉस्पिटल में मिले सरोगेसी डॉक्यूमेंट.
  • सुवर्णा ने अभिरा को चेतावनी दी, फैसला भारी पड़ेगा.

नई दिल्ली : टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (yeh rishta kya kehlata hai) की कहानी में जबरदस्त मोड़ आने वाला है. अभिरा और रूही सरोगेसी के प्रोसीजर के लिए हॉस्पिटल पहुंचते हैं, लेकिन उन्हें अंदाजा भी नहीं कि उसी हॉस्पिटल में मनीष और सुवर्णा भी मौजूद हैं. क्या अभिरा और रूही का ये सीक्रेट राज बनेगा या टूट जाएगा?

हॉस्पिटल में रूही अपने बच्चे दक्ष के लिए सरोगेसी प्रोसीजर शुरू करने के लिए डॉक्टर के साथ अंदर जाती है, जबकि अभिरा बाहर उसका इंतजार कर रही होती है. इस बीच, एक बड़ा संयोग बनता है- मनीष और सुवर्णा भी किसी काम से उसी हॉस्पिटल में होते हैं. जैसे ही सुवर्णा बाहर खड़ी होती है, उसकी नजर दक्ष पर पड़ती है, जिससे उसे कुछ अजीब महसूस होता है.

अभिरा के कागजात देखकर चौक गई सुवर्णा

सुवर्णा अपने शक को मनीष के सामने जाहिर करती है, लेकिन मनीष इसे सिर्फ एक गलतफहमी मानते हैं. हालांकि, भाग्य को कुछ और ही मंजूर होता है! एक ऐसा मोड़ आता है जब सुवर्णा को हॉस्पिटल में ही अभिरा के सरोगेसी से जुड़े दस्तावेज हाथ लग जाते हैं. सच सामने आते ही वो हैरान रह जाती है और तुरंत अभिरा से बात करने का फैसला करती है.

गुस्से में सुवर्णा, अभिरा का हाथ पकड़कर उसे बाहर खींच लाती है और कड़े शब्दों में सवाल पूछती है- क्या ये सच है, अभिरा? रूही तेरी सरोगेट बनने के लिए तैयार हो गई है?

अभिरा का कबूलनामा

अब जब सच्चाई छिपाने का कोई रास्ता नहीं होता, तो अभिरा सिर झुकाकर स्वीकार कर लेती है- हां बड़ी मां, ये सच है! लेकिन सुवर्णा इस फैसले से बिल्कुल खुश नहीं होती. वो गुस्से में अभिरा को फटकार लगाती है और उसे पुरानी बातें याद दिलाती है- क्या तू भूल गई कि रूही और अरमान का रिश्ता पहले से था? रूही की वजह से ही तू और अरमान अलग हुए थे! वक्त आने पर वो तुझे ये बच्चा नहीं दे पाएगी.

इसके बाद सुवर्णा साफ-साफ चेतावनी देती है कि रूही को सरोगेट चुनकर अभिरा ने अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा गलत फैसला कर लिया है. लेकिन क्या वाकई में रूही आगे चलकर कोई नया ड्रामा करने वाली है? पहले से ही तनाव में चल रही अभिरा, अब और ज्यादा परेशान हो जाती है. एक तरफ सुवर्णा की बातें उसे सही लगने लगती हैं. क्या अभिरा अपने फैसले पर दोबारा विचार करेगी? कहानी में आने वाले ट्विस्ट और बड़े खुलासों के लिए देखते रहिए ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’!

homeentertainment

सुवर्णा ने पकड़ लिया अभिरा का सबसे बड़ा झूठ! सरोगेसी के कागज देखकर फूटा गुस्सा

[ad_2]
Yrkkh: रूही की सरोगेसी का खेल! क्या अभिरा का फैसला बनेगा उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती? सुवर्णा की बातों से डरी अभिरा!

IPL 2025: कितने बजे शुरू होगा CSK vs MI मैच? कहां और कैसे देख पाएंगे LIVE – India TV Hindi Today Sports News

IPL 2025: कितने बजे शुरू होगा CSK vs MI मैच? कहां और कैसे देख पाएंगे LIVE – India TV Hindi Today Sports News

अमेरिका के न्यू मेक्सिको पार्क में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, 3 लोगों की मौत – India TV Hindi Today World News

अमेरिका के न्यू मेक्सिको पार्क में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, 3 लोगों की मौत – India TV Hindi Today World News