[ad_1]
YouTube पर कमाई शुरू करने के लिए आपको YouTube Partner Program (YPP) से जुड़ना पड़ता है. इसके लिए कुछ शर्तें पूरी करनी होती हैं. इसमें आपके चैनल पर कम से कम 1,000 सब्सक्राइबर्स होने चाहिए. साथ ही पिछले 12 महीनों में 4,000 घंटे का वॉच टाइम पूरा होना चाहिए. वहीं, YouTube Shorts से कमाई के लिए 10 मिलियन (1 करोड़) व्यूज़ होने चाहिए.

Google AdSense अकाउंट लिंक करना होगा. यूट्यूब की सभी नीतियों और गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी है. आप यूट्यूब से कई तरीकों से पैसा कमा सकते हैं. जब आप YPP में शामिल हो जाते हैं, तो YouTube आपके वीडियो पर विज्ञापन दिखाना शुरू कर देता है.

वीडियो पर आने वाले ऐड से आपको प्रति 1,000 व्यूज़ पर $1 से $5 (लगभग 80-400 रुपये) तक की कमाई हो सकती है. CPM (Cost Per Mille) और RPM (Revenue Per Mille) के आधार पर कमाई अलग-अलग हो सकती है.

यदि आपके चैनल पर अच्छी संख्या में सब्सक्राइबर्स और व्यूअर्स हैं, तो ब्रांड्स आपको स्पॉन्सरशिप के लिए अप्रोच कर सकते हैं. ब्रांड प्रमोशन के जरिए 10,000 से लेकर 5 लाख रुपये तक की कमाई हो सकती है.

बड़े यूट्यूबर्स अपने सब्सक्राइबर्स को एक्सक्लूसिव कंटेंट देने के लिए YouTube Membership चालू कर सकते हैं. लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान लोग Super Chat के जरिए पैसे भेज सकते हैं.


एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए आप किसी प्रोडक्ट का प्रमोशन करके कमीशन कमा सकते हैं. अपने ब्रांड के कपड़े, गिफ्ट आइटम्स और अन्य सामान बेचकर भी कमाई की जा सकती है.

1,000 सब्सक्राइबर्स और अच्छे व्यूज़ के बाद 5,000-10,000 रुपये प्रति माह कमाया जा सकता है. 1 लाख सब्सक्राइबर्स होने पर 50,000 से 2 लाख रुपये तक की कमाई हो सकती है. बड़े यूट्यूबर्स, जिनके मिलियन्स में सब्सक्राइबर्स हैं, वे महीने के 5 लाख से 50 लाख रुपये तक कमा सकते हैं.

Published at : 18 Feb 2025 05:06 PM (IST)
टेक्नोलॉजी फोटो गैलरी
टेक्नोलॉजी वेब स्टोरीज
[ad_2]
YouTube से हर महीने कमा सकते हैं मोटी रकम! इतने सब्सक्राइबर्स पर आने लगते हैं पैसे, जानें डिटेल्स