in

YouTube से नहीं हो रही कमाई? ये काम कर लिए तो बरसेगा पैसा, यहां पढ़ें सारी जरूरी डिटेल Today Tech News

YouTube से नहीं हो रही कमाई? ये काम कर लिए तो बरसेगा पैसा, यहां पढ़ें सारी जरूरी डिटेल Today Tech News

[ad_1]


आजकल कई लोग रेगुलर नौकरियां छोड़कर यूट्यूबर बन रहे हैं. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह यूट्यूब से होने वाली कमाई है. गूगल का यह प्लेटफॉर्म कंटेट के बदले अच्छा पैसा देता है और इससे लोगों को फेमस होने का भी मौका मिलता है. हालांकि, कई बार क्रिएटर उम्मीद के मुताबिक कमाई नही कर पाते. अगर आप भी ऐसे क्रिएटर्स में शामिल हैं तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. आज हम आपके लिए यूट्यूब से कमाई बढ़ाने के तरीके लेकर आए हैं. 

यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम

इस प्रोग्राम में शामिल होने के बाद क्रिएटर्स के पास कमाई के कई रास्ते खुल जाते हैं. इसमें न सिर्फ वीडियो से दिखने वाले विज्ञापनों से कमाई होती है, बल्कि यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन फीस, चैनल मेंबरशिप, मर्चेंडाइज आदि से भी पैसा कमाया जा सकता है. इसे ज्वॉइन करने के लिए कम से कम 500 सब्सक्राइबर और 3,000 पब्लिक व्यूज होने चाहिए.

चैनल मेंबरशिप

इसके जरिए यूट्यूब आपके दर्शकों को आपके चैनल का मेंबर बनने का मौका देती है. चैनल को सपोर्ट करने के बदले व्यूअर्स को कस्टम इमोजी, बैजेस, एक्सक्लूसिव कंटेट और मेंबर-ओनली लाइव चैट्स जैसे ऑप्शन देने पड़ेंगे.

स्पॉन्सर्ड कॉन्टेट

अगर आपको लगता है कि आपके दर्शकों पर आपका अच्छा इंफ्लुएंस हैं तो आप स्पॉन्सर्ड कॉन्टेट के लिए कंपनियों से बात कर सकते हैं. यह इंफ्लुएंसर मार्केटिंग स्ट्रैटजी आपको अच्छी कमाई दे सकती है. इसका एक और फायदा यह भी है कि इस कमाई से आपको यूट्यूब को कोई हिस्सा नहीं देना है. इसमें कंपनियां डायरेक्ट क्रिएटर्स को पैसा देती हैं.

एफिलिएट मार्केटिंग

एफिलिएट मार्केटिंग से भी आप अच्छी कमाई कर सकती है. इसमें आपको अपने कंटेट के जरिए किसी ब्रांड या कंपनी का प्रमोशन करना होता है. आप अपने दर्शकों को उस कंपनी की वेबसाइट पर विजिट करने या प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं. इसके लिए कंपनियां आपके स्पेशल लिंक देती हैं. अगर उन लिंक्स से कोई ग्राहक शॉपिंग करता है तो उसका एक हिस्सा आपकी जेब में आ सकता है.

ये भी पढ़ें-

WhatsApp ग्रुप में आए मैसेज के बारे में जाननी है सारी इनसाइट? अब AI करेगी मदद, आ गया नया फीचर

[ad_2]
YouTube से नहीं हो रही कमाई? ये काम कर लिए तो बरसेगा पैसा, यहां पढ़ें सारी जरूरी डिटेल

BCCI ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की ICC में शिकायत की:  साहिबजादा का गन-शॉट सेलिब्रेशन, रऊफ ने फाइटर प्लेन गिराने का इशारा किया; सुनवाई कल Today Sports News

BCCI ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की ICC में शिकायत की: साहिबजादा का गन-शॉट सेलिब्रेशन, रऊफ ने फाइटर प्लेन गिराने का इशारा किया; सुनवाई कल Today Sports News

‘Very excited about India’ as U.S. presses farm trade, says Brooke Rollins Today World News

‘Very excited about India’ as U.S. presses farm trade, says Brooke Rollins Today World News