in

Youtube में होगा सबसे बड़ा ट्रांसफॉर्मेशन, Netflix, Amazon Prime की तरह करेगा काम – India TV Hindi Today Tech News

Youtube में होगा सबसे बड़ा ट्रांसफॉर्मेशन, Netflix, Amazon Prime की तरह करेगा काम – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
यूट्यब प्लेटफॉर्म में कर सकता है अब तक का सबसे बड़ा बदलाव।

यूट्यूब वीडियो स्ट्रीमिंग का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है। चाहे कुछ सीखने की जानकारी लेनी हो या फिर कोई वीडियो तलाशना हो लोग यूट्यूब की तरफ ही रुख करते हैं। हर दिन करोड़ों की संख्या में लोग इस प्लेटफॉर्म में वीडियो स्ट्रीमिंग करते हैं। यूट्यूब यूजर्स को कई तरह की सुविधाएं देता है लेकिन अब यूट्यूब अपने प्लेटफॉर्म में एक बड़ा बदलाव करने की तैयारी कर रहा है। 

कई सारी रिपोर्ट्स में यह सामने आया है कि कंपनी अब दूसरे वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की तरह सब्सक्रिप्शन बेस्ड कंटेंट की तरफ से ज्यादा ध्यान फोकस कर सकती है। आने वाले समय में यूट्यूब पर अमेजन और नेटफ्लिक्स की तरह थर्ड पार्टी कंटेंट को इंटीग्रेट किया जा सकता है। माना जा रहा है कि ऐसा कदम यूट्यूब इसलिए उठा रहा है कि ताकि विज्ञापन के अलावा भी रेवेन्यू को जनरेट किया जा सके।

डिजाइन में होगा सबसे बड़ा बदलाव

यूट्यूब अगर इस दिशा में काम करता है तो कंपनी अपने प्लेटफॉर्म के डिजाइन भी बदलाव कर सकती है। यूजर्स को जल्द ही एक नया डिजाइन देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट की मानें तो कंपनी अपने लेआउट को दोबारा डिजाइन करेगी और आने वाले समय में यूट्यूब का डिजाइन नेटफ्लिक्स, डिज्नी हॉट स्टार और अमेजन प्राइम वीडियो जैसा मिल सकता है।

यूजर्स को इस प्लेटफॉर्म में अलग अलग सेक्शन दिए जा सकते हैं। इसमें शोज के लिए एक अलग सेक्शन होगा जबकि सब्सक्रिप्शन बेस्ड कंटेंट के लिए अलग सेक्शन होगा। इतना ही नहीं कंपनी नए डिजाइन में क्रिएटर्स के लिए भी काफी कुछ नया ला सकती है। लीक्स की मानें तो क्रिएटर्स को अपने शो के एपिसोड के लइए एक डेडिकेटेड शो पेज मिल सकता है। इसका एक बड़ा फायदा यह होगा कि व्यूअर्स आसानी से अपने फेवरेट क्रिएटर्स के कंटेंट को तलाश कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें- Holi 2025: फोन की वजह से फीकी नहीं होगी होली, पानी और रंग से ऐसे सेफ रहेगा महंगा स्मार्टफोन



[ad_2]
Youtube में होगा सबसे बड़ा ट्रांसफॉर्मेशन, Netflix, Amazon Prime की तरह करेगा काम – India TV Hindi

Rajat Sharma’s Blog | औरंगज़ेब : अबू आज़मी की तुष्टिकरण की राजनीति – India TV Hindi Politics & News

Rajat Sharma’s Blog | औरंगज़ेब : अबू आज़मी की तुष्टिकरण की राजनीति – India TV Hindi Politics & News

कैसे होती है Phone Tapping? जानें किस तकनीक पर करती है काम Today Tech News

कैसे होती है Phone Tapping? जानें किस तकनीक पर करती है काम Today Tech News