in

YouTube पर होगा बड़ा बदलाव, सीन या डायलॉग के बीच नहीं आएंगे Ads, बढ़ेगी क्रिएटर्स की कमाई Today Tech News

YouTube पर होगा बड़ा बदलाव, सीन या डायलॉग के बीच नहीं आएंगे Ads, बढ़ेगी क्रिएटर्स की कमाई Today Tech News

[ad_1]

YouTube पर जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. दरअसल, कंपनी अब अपनी विज्ञापन दिखाने की नीति बदलने जा रही है. इसके बाद यूट्यूब पर वीडियो देखने का अनुभव शानदार हो जाएगा. नए बदलाव 12 मई से लागू होंगे. इससे दर्शकों का अनुभव तो बेहतर होगा ही, क्रिएटर्स को भी अपनी कमाई बढ़ाने का मौका मिलेगा. आइए, जानते हैं कि मई से यूट्यूब पर क्या बदलने वाला है.

नैचुरल ब्रेकप्वाइंट पर दिखेंगे विज्ञापन

यूट्यूब ने कहा है कि मई से दर्शकों के वीडियो के नैचुरल ब्रेकप्वाइंट पर विज्ञापन नजर आएंगे. इसका मतलब है कि अभी जैसे वीडियो के बीच में कहीं भी विज्ञापन चलना शुरू हो जाते हैं. इसे बदलकर अब कंपनी किसी सीन या डायलॉग के बीच विज्ञापन नहीं दिखाएगी. अब ये विज्ञापन किसी सीन के ट्रांजिशन पर पॉज पर प्लेस किए जाएंगे. 

इसलिए किया जा रहा बदलाव

यूट्यूब का कहना है कि वीडियो देखने के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए यह बदलाव किया जा रहा है. कंपनी ने एक पोस्ट में कहा कि इसे अधिक व्यूज आएंगे और क्रिएटर्स को बेहतर आमदनी हो पाएगी. मई में आने वाला यह बदलाव पुराने वीडियोज पर लागू होगा. कंपनी ने कहा है कि वह पुराने वीडियो पर भी मिड-रोल विज्ञापनों को एडजस्ट कर देगी. जिन क्रिएटर्स को विज्ञापनों की प्लेसमेंट पर अपना फुल कंट्रोल चाहिए, वो यूट्यूब स्टूडियो में जाकर 12 मई से पहले इससे ऑप्ट-आउट कर सकते हैं. 

क्रिएटर्स की मदद करेगी यूट्यूब

यूट्यूब इस पूरी प्रक्रिया में क्रिएटर्स की मदद करेगी. कंपनी मिड-रोल एड के मामले में मैनुअल और ऑटोमैटिक तरीके के मिक्स की सिफारिश कर रही है. कंपनी का कहना है कि जो क्रिएटर्स इस तरीके का इस्तेमाल करेंगे, उन्हें केवल मैनुअल प्लेसमेंट पर निर्भर रहने वाले क्रिएटर्स की तुलना में 5 प्रतिशत अधिक कमाई होगी. इसके अलावा यूट्यूब क्रिएटर्स के लिए एक टूल भी लेकर आई है. यह टूल क्रिएटर्स को यह बताने में मदद करेगा कि उनके विज्ञापन की प्लेसमेंट व्यूइंग एक्सपीरियंस पर क्या असर डाल रही है. यह टूल प्लेसमेंट को लेकर क्रिएटर्स को सुझाव भी देगा.

ये भी पढ़ें-

क्या WhatsApp पर आया है गरीबों को पैसे मिलने का मैसेज? भूलकर भी न करें क्लिक, सरकार ने किया अलर्ट

[ad_2]
YouTube पर होगा बड़ा बदलाव, सीन या डायलॉग के बीच नहीं आएंगे Ads, बढ़ेगी क्रिएटर्स की कमाई

अंबाला में बदला मौसम, सुबह से रुक रुककर बूंदाबांदी जारी, आगे कैसा रहेगा मौसम Haryana News & Updates

अंबाला में बदला मौसम, सुबह से रुक रुककर बूंदाबांदी जारी, आगे कैसा रहेगा मौसम Haryana News & Updates

हमास संघर्ष विराम के अगले चरण की बातचीत के लिए तैयार, दे डाली इजरायल को चेतावनी – India TV Hindi Today World News

हमास संघर्ष विराम के अगले चरण की बातचीत के लिए तैयार, दे डाली इजरायल को चेतावनी – India TV Hindi Today World News