in

YouTube पर पैसों का बारिश! विज्ञापनों से हुई छप्परफाड़ कमाई, रकम सुनकर उड़ जाएंगे होश Today Tech News

YouTube पर पैसों का बारिश! विज्ञापनों से हुई छप्परफाड़ कमाई, रकम सुनकर उड़ जाएंगे होश Today Tech News

[ad_1]

Google के मालिकाना हक वाले वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube को छप्परफाड़ कमाई हुई है. कंपनी ने अपनी सालाना रिपोर्ट में बताया है कि पिछले साल उसमें 36.2 बिलियन डॉलर की कमाई हुई है. यह कमाई सिर्फ विज्ञापनों की बिक्री से आई है. इसमें YouTube Premium सब्सक्रिप्शन और YouTube TV से होने वाली कमाई शामिल नहीं है. इसका मतलब है कि YouTube की 2024 में कुल कमाई 36.2 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा है. 

साल के आखिरी क्वार्टर में सबसे ज्यादा कमाई

36.2 बिलियन डॉलर में कंपनी को सबसे ज्यादा कमाई साल के आखिरी क्वार्टर में हुई है. 2024 के आखिरी क्वार्टर में यूट्यूब ने सिर्फ विज्ञापनों से 10.47 बिलियन डॉलर कमाए हैं. एक क्वार्टर में हुई यह कंपनी की सबसे ज्यादा कमाई है. इसकी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को माना जा रहा है, जहां दोनों ही पार्टियों ने अपना खर्च 2020 की तुलना में लगभग दोगुना कर दिया था. Google के मुख्य बिजनेस अधिकारी फिलिप शिंडलर ने बताया कि 5 नवंबर को चुनाव के दिन अमेरिका के 4.5 करोड़ से अधिक लोग यूट्यूब पर चुनाव से जुड़ा कंटेट देख रहे थे.

YouTube ने शुरू किए लंबे विज्ञापन

भले ही YouTube ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है, लेकिन प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन देखने का अनुभव बदतर हुआ है. पिछले कुछ दिनों से ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि YouTube कुछ यूजर्स को कई घंटे वाले विज्ञापन दिखा रही है, जिन्हें स्किप भी नहीं किया जा सकता. कुछ यूजर्स ने ऐसी भी शिकायतें की हैं कि इसके जरिए उन्हें YouTube Premium खरीदने के लिए बाध्य किया जा रहा है. बता दें कि YouTube ने एड ब्लॉकर के खिलाफ मुहिम छेड़ी हुई है. जिन यूजर्स के सिस्टम में एड ब्लॉकर है, उनके खिलाफ कंपनी सख्त कदम उठा रही है. इनमें एड ब्लॉकर हटाने तक वीडियो प्लेबैक को डिसेबल करना आदि शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-

#

Apple ने दिया सरप्राइज! अगले हफ्ते लॉन्च कर सकती है iPhone SE 4, जानें अनुमानित फीचर्स और कीमत

[ad_2]
YouTube पर पैसों का बारिश! विज्ञापनों से हुई छप्परफाड़ कमाई, रकम सुनकर उड़ जाएंगे होश

Elon Musk uses his X ownership and White House position to push Trump priorities, intimidate detractors Today World News

Elon Musk uses his X ownership and White House position to push Trump priorities, intimidate detractors Today World News

DOGE to be sued by 13 U.S. states over access to government payment systems with personal data Today World News

DOGE to be sued by 13 U.S. states over access to government payment systems with personal data Today World News