in

YouTube पर गोल्डन बटन कब मिलता है? जानिए 1 लाख व्यूज पर कितनी होती है कमाई Today Tech News

YouTube पर गोल्डन बटन कब मिलता है? जानिए 1 लाख व्यूज पर कितनी होती है कमाई Today Tech News

[ad_1]

YouTube Golden Button and Earnings: आज के समय में हर कोई कंटेंट क्रिएटर बनना चाहता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में YouTube सबसे बड़ा और भरोसेमंद मंच माना जाता है, जहां मेहनत और क्रिएटिविटी के दम पर लोग लाखों-करोड़ों रुपये कमा रहे हैं. ऐसे में अक्सर यह सवाल उठता है कि YouTube पर गोल्डन बटन कब मिलता है और 1 लाख व्यूज पर कितनी कमाई होती है. आइए जानते हैं इसका पूरा सच.

YouTube का गोल्डन बटन क्या है?

YouTube अपने क्रिएटर्स को उनके सब्सक्राइबर माइलस्टोन पूरे करने पर अवॉर्ड्स देता है. इन्हें YouTube Creator Awards या Play Buttons कहा जाता है. सिल्वर प्ले बटन तब मिलता है जब चैनल पर 1 लाख सब्सक्राइबर पूरे हो जाते हैं.

वहीं, गोल्डन प्ले बटन तब दिया जाता है जब किसी चैनल के 10 लाख (1 मिलियन) सब्सक्राइबर हो जाएं. इसके बाद डायमंड प्ले बटन 1 करोड़ सब्सक्राइबर पर और रेड डायमंड प्ले बटन 10 करोड़ सब्सक्राइबर पर दिया जाता है. यानी अगर आप YouTube पर गोल्डन बटन चाहते हैं तो इसके लिए 10 लाख सब्सक्राइबर पूरे करना अनिवार्य है. यह किसी भी क्रिएटर के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है.

1 लाख व्यूज पर कितनी कमाई होती है?

अब बात करते हैं उस सवाल की, जिसका जवाब जानने के लिए हर नया यूट्यूबर उत्सुक रहता है. YouTube से कमाई AdSense के जरिए होती है. लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात है कि कमाई केवल व्यूज पर निर्भर नहीं करती, बल्कि कई फैक्टर्स पर आधारित होती है. अगर आप टेक, फाइनेंस या एजुकेशन से जुड़ा कंटेंट बनाते हैं तो एड रेवेन्यू ज्यादा मिलता है जबकि एंटरटेनमेंट या व्लॉग्स पर कम.

इसके अलावा भारत जैसे देशों में CPM (प्रति हजार व्यू पर कमाई) अमेरिका या यूरोप की तुलना में काफी कम होती है. इतना ही नहीं केवल वीडियो देखना ही काफी नहीं है बल्कि विज्ञापन पर क्लिक करने और वीडियो की लंबाई देखने पर भी कमाई बढ़ती है. औसतन देखा जाए तो भारत में 1 लाख व्यूज पर 3,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक की कमाई हो सकती है. वहीं, विदेशों के दर्शकों पर यह कमाई कई गुना ज्यादा हो जाती है.

सब्सक्राइबर और व्यूज का अंतर

कई लोग मानते हैं कि सिर्फ व्यूज ज्यादा आने पर गोल्डन बटन मिल जाता है जबकि ऐसा नहीं है. YouTube अवॉर्ड्स केवल सब्सक्राइबर की संख्या पर मिलते हैं, व्यूज पर नहीं. यानी चाहे आपके वीडियो पर करोड़ों व्यूज क्यों न हों, जब तक सब्सक्राइबर 10 लाख पूरे नहीं होंगे तब तक गोल्डन बटन नहीं मिलेगा.

यह भी पढ़ें:

ये है दुनिया का सबसे अमीर YouTuber, जानिए 5 मिनट की वीडियो पर कितनी होगी है कमाई

[ad_2]
YouTube पर गोल्डन बटन कब मिलता है? जानिए 1 लाख व्यूज पर कितनी होती है कमाई

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025- जैस्मिन लंबोरिया ने गोल्ड जीता:  नूपुर को सिल्वर, पूजा रानी को ब्रॉन्ज; 12 साल बाद पुरुष बॉक्सरों को कोई मेडल नहीं Today Sports News

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025- जैस्मिन लंबोरिया ने गोल्ड जीता: नूपुर को सिल्वर, पूजा रानी को ब्रॉन्ज; 12 साल बाद पुरुष बॉक्सरों को कोई मेडल नहीं Today Sports News

Gurugram News: अहिंसा विश्व भारत में ध्यान अभ्यास  Latest Haryana News

Gurugram News: अहिंसा विश्व भारत में ध्यान अभ्यास Latest Haryana News