in

YouTube पर कब मिलता है गोल्डन बटन? जानें क्या हैं नियम Today Tech News

YouTube पर कब मिलता है गोल्डन बटन? जानें क्या हैं नियम Today Tech News

[ad_1]

Youtube Golden Button: YouTube पर वीडियो बनाकर लोकप्रिय होना अब कई लोगों का सपना बन चुका है. जैसे-जैसे चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ती है, वैसे-वैसे YouTube की तरफ से मिलने वाले अवॉर्ड्स भी मिलने लगते हैं. इन्हीं में से एक है गोल्डन प्ले बटन, जो यूट्यूब द्वारा दिए जाने वाले सबसे खास अवॉर्ड्स में से एक है. लेकिन इसे पाने के लिए सिर्फ सब्सक्राइबर बढ़ा लेना ही काफी नहीं होता इसके कुछ नियम और शर्तें भी होती हैं.

गोल्डन बटन कब मिलता है?

YouTube पर गोल्डन बटन तब मिलता है जब किसी चैनल के 1 मिलियन (10 लाख) सब्सक्राइबर पूरे हो जाते हैं. यह YouTube की तरफ से क्रिएटर्स को उनके मेहनत और सफलता की मान्यता के तौर पर दिया जाता है. गोल्डन बटन एक शानदार दिखने वाली प्लाक होती है जिसमें चैनल का नाम लिखा होता है और यह सीधे YouTube की ओर से भेजी जाती है.

क्या सिर्फ 10 लाख सब्सक्राइबर्स ही काफी हैं?

नहीं, सिर्फ 10 लाख सब्सक्राइबर पूरे कर लेना ही काफी नहीं है. YouTube यह सुनिश्चित करता है कि सब्सक्राइबर्स ऑर्गेनिक यानी असली हों, किसी भी तरह की फर्जी गतिविधि या सब्सक्राइबर बूस्टिंग सर्विस का इस्तेमाल न किया गया हो. इसके अलावा चैनल को YouTube की कम्युनिटी गाइडलाइंस, टर्म्स ऑफ सर्विस और कॉपीराइट पॉलिसी का पालन करना चाहिए.

चैनल की समीक्षा (Review) कैसे होती है?

जैसे ही कोई चैनल 10 लाख सब्सक्राइबर तक पहुंचता है YouTube की टीम उस चैनल की मैन्युअल समीक्षा (Manual Review) करती है. इस प्रक्रिया में देखा जाता है कि चैनल पर हाल के महीनों में कोई नियम उल्लंघन तो नहीं हुआ, कोई कम्युनिटी स्ट्राइक, कॉपीराइट क्लेम या स्पैम की शिकायत तो नहीं आई. अगर सब कुछ सही पाया जाता है तभी चैनल को गोल्डन बटन का पात्र माना जाता है.

कैसे मिलता है गोल्डन बटन?

जब आपका चैनल सारे नियमों पर खरा उतरता है, तो YouTube आपको Creator Awards डैशबोर्ड पर एक नोटिफिकेशन भेजता है जिसमें एक रिडेम्प्शन कोड दिया जाता है. इस कोड की मदद से आप YouTube की वेबसाइट पर जाकर अपने अवॉर्ड के लिए ऑर्डर कर सकते हैं. इसके लिए आपको चैनल का नाम, डिलीवरी एड्रेस और अन्य विवरण भरने होते हैं. इसके बाद कुछ हफ्तों के भीतर आपका गोल्डन बटन आपके पते पर भेज दिया जाता है.

किन स्थितियों में मिल सकता है इंकार?

अगर YouTube को यह लगता है कि आपके चैनल ने किसी तरह की नीतियों का उल्लंघन किया है, या आपके सब्सक्राइबर्स असली नहीं हैं, तो वह आपको यह अवॉर्ड देने से मना भी कर सकता है. कई बार चैनल की निष्क्रियता या बार-बार नियमों का उल्लंघन करने पर भी अवॉर्ड रिजेक्ट कर दिया जाता है.

यह भी पढ़ें:

इजरायल ने बना लिया नया Arrow-4 डिफेंस सिस्टम! ऐसी तकनीक कि दुश्मन थर-थप कांपेंगे

[ad_2]
YouTube पर कब मिलता है गोल्डन बटन? जानें क्या हैं नियम

North Korea bans foreign tourists to newly opened Wonsan-Kalma beach resort Today World News

North Korea bans foreign tourists to newly opened Wonsan-Kalma beach resort Today World News

VIP सूटकेस बनाने वाली कंपनी की 32% हिस्सेदारी बिकी:  चैयरमेन बोले- 53 साल तक बिजनेस चलाया, अगली पीढ़ी चलाना नहीं चाहती Business News & Hub

VIP सूटकेस बनाने वाली कंपनी की 32% हिस्सेदारी बिकी: चैयरमेन बोले- 53 साल तक बिजनेस चलाया, अगली पीढ़ी चलाना नहीं चाहती Business News & Hub